लखनऊ: मुख्तार अंसारी की पत्नी आसफा का फ्लैट सील, गैंगेस्टर एक्ट के तहत हुई कार्यवाही
लखनऊ। बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के खिलाफ योगी सरकार का एक्शन जारी है, मुख्तार से जुड़े लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। राजधानी बुधवार को निशातगंज स्थित मैट्रो सिटी में बने मुख्तार अंसारी की पत्नी के फ्लैट सील कर दिया है। ये कार्रवाई गाजीपुर जनपद के सदर कोतवाली की पुलिस ने राजधानी …
लखनऊ। बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के खिलाफ योगी सरकार का एक्शन जारी है, मुख्तार से जुड़े लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। राजधानी बुधवार को निशातगंज स्थित मैट्रो सिटी में बने मुख्तार अंसारी की पत्नी के फ्लैट सील कर दिया है। ये कार्रवाई गाजीपुर जनपद के सदर कोतवाली की पुलिस ने राजधानी पुलिस की मदद से की है। दरअसल मुख्तार अंसारी की पत्नी असफा अंसारी का निशातगंज मेट्रो सिटी स्थित फ्लैट है। यहां नोटिस शाम को चस्पा की गई।
इस दौरान गाजीपुर समेत महानगर पुलिस भी मौजूद रही। इंस्पेक्टर महानगर प्रदीप कुमार सिंह के मुताबिक गैंगेस्टर एक्ट के तहत 14 ए में सीजर की कार्यवाही की गई है। प्रशासन ने फ्लैट को सीज करके उसे जब्त कर लिया है। इस दौरान आरोपित पक्ष के अधिवक्ता और अन्य लोग भी मौजूद रहे। कार्यवाही के पूर्व गाजीपुर के पुलिस अधिकारियों ने पहले डुग्गी पिटवाई। डुग्गी पिटवाकर फ्लैट के सीजर की कार्यवाही की। नोटिस भी चस्पा की गई।
फ्लैट मेट्रो सिटी के 20 नंबर टावर में है। इसके पहले गाजीपुर पुलिस द्वारा मुख्तार की पत्नी के नाम से जारी शस्त्र लाइसेंस का भी निरस्तीकरण किया था। अफसा के नाम से रिवाल्वर का शस्त्र लाइसेंस था। शस्त्र निरस्तीकरण की कार्यवाही जिलाधिकारी गाजीपुर द्वारा की गई थी। फ्लैट सीजर की कार्यवाही भी गाजीपुर जिलाधिकारी के आदेश पर की जा रही है। बता दें इसके पूर्व मुख्तार अंसारी की कई जनपदों में संपत्तियां कुर्क की गई थीं।
