रीता बहुगुणा ने जितेंद्र सिंह बब्लू के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा- पार्टी हाई कमान से करूंगी बात

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। सांसद रीता बहुगुणाा जोशी ने बसपा के पूर्व विधायक जितेंद्र सिंह बब्लू के भाजपा में शामिल होने के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने कहा कि बबलू की भाजपा में जॉइनिंग को लेकर स्तब्ध हूं। रीता बहुगुणाा ने बिना लागलपेट कहा, बबलू ने मेरा घर जलाया था। बबलू आरोपी हैं और आरोप फ्रेम भी …

लखनऊ। सांसद रीता बहुगुणाा जोशी ने बसपा के पूर्व विधायक जितेंद्र सिंह बब्लू के भाजपा में शामिल होने के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने कहा कि बबलू की भाजपा में जॉइनिंग को लेकर स्तब्ध हूं। रीता बहुगुणाा ने बिना लागलपेट कहा, बबलू ने मेरा घर जलाया था। बबलू आरोपी हैं और आरोप फ्रेम भी हो चुके हैं। पार्टी को बबलू ने गफलत में रखाकर व तथ्य छुपाकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता प्राप्त की है। इस संदर्भ में मैं प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से बात कर सदस्यता निरस्त करने की बात करूंगी।

बता दें कि 15 जुलाई 2009 की आधी रात को तत्कालीन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व मौजूदा भाजपा सासंद रीता बहुगुणा जोशी के लखनऊ स्थित आवास पर कुछ अज्ञात लोगों ने आग लगा दी और घर के परिसर में खड़ीं कुछ गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया था। मौके पर मौजूद लोगों व पुलिस के अनुसार, कुछ नकाबपोश युवकों ने इस वारदात को अंजाम दिया था। इस पर कांग्रेस ने अपनी लिखित शिकायत में आरोप लगाया था कि बबलू और आब्दी के नेतृत्व में बसपा कार्यकर्ताओं ने जोशी के घर पर हमला बोला और आगजनी की थी।

संबंधित समाचार