भारती एयरटेल के सीईओ बोले- भारत जैसे बड़े देश को दूरसंचार क्षेत्र में तीन निजी कंपनियों की जरूरत, सरकार से ये उम्मीद कि…

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। भारती एयरटेल के सीईओ गोपाल विट्टल ने बुधवार को कहा कि भारत जैसे बड़े देश को दूरसंचार क्षेत्र में तीन निजी कंपनियों की जरूरत है। उन्होंने उम्मीद जतायी कि सरकार “गंभीर वित्तीय संकट” से जूझ रहे उद्योग को राहत देने के लिए कदम उठाएगी। यह टिप्पणी वोडाफोन आइडिया के अस्तित्व बनाए रखने के …

नई दिल्ली। भारती एयरटेल के सीईओ गोपाल विट्टल ने बुधवार को कहा कि भारत जैसे बड़े देश को दूरसंचार क्षेत्र में तीन निजी कंपनियों की जरूरत है। उन्होंने उम्मीद जतायी कि सरकार “गंभीर वित्तीय संकट” से जूझ रहे उद्योग को राहत देने के लिए कदम उठाएगी। यह टिप्पणी वोडाफोन आइडिया के अस्तित्व बनाए रखने के संघर्ष के बीच अहम है।

आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला ने इस साल जून में कर्ज में डूबी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) में समूह की हिस्सेदारी सरकार या किसी अन्य इकाई को सौंपने की पेशकश की थी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कंपनी का अस्तित्व बना रहे।

एयरटेल के सीईओ ने कहा, “मुझे लगता है कि सिर्फ राष्ट्रीय दृष्टिकोण से, एक ऐसी उद्योग संरचना सही होगी जहां तीन कंपनियां न केवल बनी रहें, बल्कि प्रगति करें और निश्चित रूप से सरकारी कंपनी हमेशा मौजूद रहे।” विट्टल ने कहा, “मुझे लगता है कि एक देश के रूप में हमें तीन कंपनियों की जरूरत है। यह 1.3 अरब लोगों के साथ काफी बड़ा देश है, जो इस बाजार में तीन (निजी) कंपनियों को आसानी से समायोजित कर सकता है।”

संबंधित समाचार