अब पूरा देश सुनेगा बाजपुर की मृणाली की आवाज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

चित्र परिचय : 03 बीजेपी-पी 18, 19 में बाजपुर, मृणाली जैन। अमृत विचार बाजपुर, अमृत विचार। सावन की फुहारों के बीच मृणाली जैन की आवाज में गाया व टी-सीरीज रीजनल द्वारा रिकार्ड किया गया गीत सावन आयो झूम के… अब पूरी दुनिया में सुना जा सकेगा। जैन का यह गीत टी-सीरीज रीजनल में सोमवार को …

चित्र परिचय : 03 बीजेपी-पी 18, 19 में बाजपुर, मृणाली जैन। अमृत विचार

बाजपुर, अमृत विचार। सावन की फुहारों के बीच मृणाली जैन की आवाज में गाया व टी-सीरीज रीजनल द्वारा रिकार्ड किया गया गीत सावन आयो झूम के… अब पूरी दुनिया में सुना जा सकेगा। जैन का यह गीत टी-सीरीज रीजनल में सोमवार को रिलीज किया गया है।
बाजपुर क्षेत्र के जाने-माने घराने की बहू व संगीत शिक्षिका मृणाली जैन बिना किसी गुरु के घर पर रहते हुए अपनी आवाज को गीत व संगीत के क्षेत्र में बुलंद किया।

जैन परिवार की बहू व संगीत शिक्षिका मृणाली जैन ने देश की जानी-मानी कंपनी टी-सीरीज रीजनल के लिए अपनी आवाज दी है। सावन के महीने को इंगित करते हुए खुद लिखे गए गीत को अपनी आवाज में बेहतर ढंग से प्रस्तुत किया है। पूरी दुनिया में पहुंची मृणाली की सुमधुर आवाज ने ऐसा बिखेरा जादू है कि विश्व पटल पर उत्तराखंड के जनपद ऊधम सिंह नगर के अंतर्गत बाजपुर कस्बे को पहचान मिलने लगी है।

सुर्खियां बटोर रहीं मृणाली के गीत- सावन आयो झूम के… को यू-ट्यूब के साथ ही इंटरनेट मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। सरल स्वभाव व सुरों की मलिका मृणाली जैन व उनके पति अश्वनी जैन इस कामयाबी से काफी उत्साहित हैं। मृणाली ने बताया कि उन्होंने और भी कई गीत लिखे हैं जिनकी डबिंग चल रही है। वह जल्द ही कुछ नए गीत गुनगुनाते सुनाई देंगी।

संबंधित समाचार