बरेली: असजद मियां ने काजी-ए-हिंद का पद नहीं छोड़ा तो बैठक बुलाकर हटाएंगे
बरेली, अमृत विचार। काजी-ए-हिंदुस्तान असजद मियां के दामाद सलमान मियां की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुपचुप मुलाकात के वायरल फोटो ने सोशल मीडिया से लेकर मोहल्ला सौदागरान तक खलबली मचा दी है। सोशल मीडिया पर मुरीद दो धड़ों में बंट गए हैं। खानदान के बुजुर्ग मन्नानी मियां ने पहले ऑडियो वायरल कर सलमान मियां और …
बरेली, अमृत विचार। काजी-ए-हिंदुस्तान असजद मियां के दामाद सलमान मियां की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुपचुप मुलाकात के वायरल फोटो ने सोशल मीडिया से लेकर मोहल्ला सौदागरान तक खलबली मचा दी है। सोशल मीडिया पर मुरीद दो धड़ों में बंट गए हैं।
खानदान के बुजुर्ग मन्नानी मियां ने पहले ऑडियो वायरल कर सलमान मियां और असजद मियां के विरोध में खूब बयानबाजी की। सोमवार को भी प्रेस कान्फ्रेंस बुलाई जिसमें मन्नानी मियां ने सलमान मियां और असजद मियां पर जमकर आरोप लगाए। प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि असजद मियां ने काजी-ए-हिंद का पद नहीं छोड़ा तो मीटिंग बुलाकर उन्हें हटाएंगे।
असजद मियां अपने दामाद को बचाने की जोड़-तोड़ में लगे हैं। कुछ बाकी रहा हो जो मन्नानी मियां ने कहने से छोड़ दिया हो मगर रात होते-होते मन्नानी मियां प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही अपनी ही बातों से पलट गए। पहले एक ऑडियो जारी करते हुए मन्नानी मियां की तरफ से कहा गया कि दोपहर को जो प्रेसवार्ता की गई उसमें जो बातें कहीं उन्हें वह वापस लेते हैं। इसके बाद उन्होंने लिखित बयान भी जारी किया। कहा जा रहा है कि असजद मियां के दामाद सलमान मियां शाम के वक्त मन्नानी मियां से मुलाकात करने उनके आवास पर पहुंचे और सारे गिले शिकवे दूर किए गए।
