देश विरोधी ताकतें चाहती हैं कि कश्मीर में होता रहे रक्तपात: रविंदर रैना

देश विरोधी ताकतें चाहती हैं कि कश्मीर में होता रहे रक्तपात: रविंदर रैना

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष रविंदर रैना ने साेमवार को कहा कि कुछ देश विरोधी ताकतें चाहती हैं कि कश्मीर घाटी में यूं ही रक्तपात होता रहे। पुलवामा जिले के गटवारा में 13 मई को हुए आतंकवादी हमले मे मारे गये पुलिसकर्मी रियाज़ अहमद ठाकुर के घर पर परिजनों से …

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष रविंदर रैना ने साेमवार को कहा कि कुछ देश विरोधी ताकतें चाहती हैं कि कश्मीर घाटी में यूं ही रक्तपात होता रहे। पुलवामा जिले के गटवारा में 13 मई को हुए आतंकवादी हमले मे मारे गये पुलिसकर्मी रियाज़ अहमद ठाकुर के घर पर परिजनों से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए रैना ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना कहा, हमारे पड़ोसी देश यह नहीं चाहता कि कश्मीर घाटी में लोग शांति से जीवनयापन करें।

रियाज़ अहमद ठाकुर ने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी और अब हम सबका कर्तव्य है कि उसके परिवार के जीवनयापन और बच्चों के परवरिश की पूरी व्यवस्था करें। सरकार और पुलिस विभाग रैना के परिजनों की ख्याल रखेंगे। उनके बच्चे अब हमारे बच्चे हैं और यह हमारा दायित्व है कि हम उनकी देखभाल करें।

रैना ने कहा, हमारा पड़ोसी देश नहीं चाहता कि कश्मीर के लोग शांति से जिये और उनके बच्चे समृद्ध हों। कुछ दुश्मन ताकतें चाहती हैं कि कश्मीर में यूं ही रक्तपात होता रहे। इस तरह से की जाने वाली हत्याएं उनके षडयंत्र का ही परिणाम हैं। ऐसे लोग शांति और मानवता के दुश्मन हैं।

ये भी पढ़ें- राजस्थान : बेणेश्वर धाम में बीजेपी पर बरसे राहुल गांधी , कहा- हम नहीं करते बांटने की राजनीति, भाजपा चाहती है दो हिन्दुस्तान