अमरोहा: जंगल में फंदे से लटका मिला महिला का शव, मचा हड़कंप
अमरोहा/रहरा, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के कीकर के जंगल में महिला का शव लटकता मिलने से इलाके में सनसनी मच गई। जिसके चलते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रहरा थाना क्षेत्र के …
अमरोहा/रहरा, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के कीकर के जंगल में महिला का शव लटकता मिलने से इलाके में सनसनी मच गई। जिसके चलते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
रहरा थाना क्षेत्र के गांव रहरई निवासी बबलू की 35 वर्षीय पत्नी मंजू रविवार की सुबह शौच के लिए जंगल गई थी। इस दौरान जब वह काफी समय तक वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। इस दौरान परिजनों को मंजू का शव गांव से कुछ दूरी पर अलीगढ़ मार्ग के नजदीक कीकर के जंगल में कीकर के पेड़ पर दुपट्टे से लटका मिला। मंजू का शव पेड़ से लटका देख परिजनों की चीख निकल गई।
आनन-फानन में मौके पर राहगीर तथा ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। महिला का शव पेड़ से लटका होने की सूचना मिलते ही रहरा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से महिला के शव को पेड़ से नीचे उतारा। महिला के मायके वालों को भी सूचना दे दी गई है।
इस मामले में आशीष कुमार यादव क्षेत्राधिकारी हसनपुर ने बताया रहरा थाना क्षेत्र के गांव रहरई निवासी विवाहिता का शव हसनपुर-अलीगढ़ मार्ग के निकट कीकर के वन में लटके होने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना पर रहरा थाना पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभी किसी भी पक्ष से तहरीर प्राप्त नहीं हुई है और तहरीर प्राप्त होती है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें:- अमरोहा: बिलासपुर से तिगरी मेला ड्यूटी गया दरोगा लापता, तलाश जारी