अमरोहा : जयंत चौधरी ने कहा, उद्योगपतियों के हाथों में सरकार का रिमोट कंट्रोल

अमरोहा : जयंत चौधरी ने कहा, उद्योगपतियों के हाथों में सरकार का रिमोट कंट्रोल

अमरोहा, अमृत विचार। ‘आशीर्वाद पथ सम्मेलन’ को संबोधित करने पहुंचे रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि सभा में पहुंची भीड़ को देखकर लग रहा है कि किसानों का खून फिर से गरमा गया है। उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उद्योगपतियों के हाथों में सरकार का रिमोट कंट्रोल है। …

अमरोहा, अमृत विचार। ‘आशीर्वाद पथ सम्मेलन’ को संबोधित करने पहुंचे रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि सभा में पहुंची भीड़ को देखकर लग रहा है कि किसानों का खून फिर से गरमा गया है। उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उद्योगपतियों के हाथों में सरकार का रिमोट कंट्रोल है। कहा कि जल्द ही वह अपना घोषणा पत्र जारी करेंगे। जिसमें किसानों और मजदूरों पर सबसे ज्यादा फोकस रहेगा।

सोमवार को रजबपुर स्थित नेशनल हाईवे किनारे राष्ट्रीय लोकदल का आशीर्वाद पथ सम्मेलन आयोजित हुआ। दोपहर करीब 3 बजे रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी हेलीकाप्टर से अमरोहा पहुंचे। इसके बाद जनसभा स्थल पर पहुंचते ही रालोद पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पगड़ी बांधकर उनका जोरदार स्वागत किया गया। मंच पर किसानों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जयंत ने कहा कि सभा में आई भीड़ को देखकर लग रहा है कि किसानों का खून फिर से गरमा रहा है।

उन्होंने कहा कि चौधरी अजित सिंह के निधन के बाद उनके कंधों पर जिम्मेदारी और ज्यादा बढ़ गई हैं। इसलिए सभी से आशीर्वाद लेने यहां आया हूं। उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 11 महीनों से किसान धरने पर बैठे हैं, लेकिन सरकार के कानों पर जूं नहीं रेंग रही। सरकार किसानों हत्याएं करा रही है। किसानों को भेड़िया व खालिस्तानी कहा जा रहा है। जो सरकार कुलदीप सेंगर जैसे अपराधी को अपने पास बैठाती है, उस सरकार में बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं रह पाऐंगी।

सरकार ने पांच सालों में केवल 35 पैसे प्रति किलो गन्ने का रेट बढ़ाया है। सरकार किसान विरोधी है। इसलिए किसानों को सतर्क करने आया हूं। जयंत चौधरी ने मंच से बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि 2022 में प्रदेश में अगर राष्ट्रीय लोकदल की सरकार आई तो पश्चिम उत्तर प्रदेश, बुंदेलखंड और पूर्व उत्तर प्रदेश में अलग-अलग हाई कोर्ट बेंच की स्थापना करेंगे। रालोद जल्द ही अपना घोषणा पत्र तैयार कर लोगों के सामने रखेगी। जनसभा में पूर्व सांसद शाहिद सिद्दीकी, प्रदेश महासचिव रामवीर सिंह, पूर्व विधायक अशफाक अली खां, मनवीर सिंह चिकारा, भूपेंद्र चौधरी, हरपाल सिंह, सचिन चौधरी, प्रशांत औलख, सतीश चौधरी समेत आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अभिनेत्री कंगना रनौत पर भी साधा निशाना
रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि सरकार और उनके लोग किसानों को भेड़िया और खालिस्तानी कह रहे हैं। यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बॉलीवुड एक्टर कंगना रनौत पर टिप्पणी करते हुए कहा कि किसानों को आतंकवादी कहने वाली अभिनेत्री कुछ दिनों पहले बाबा से मिलने के लिए पहुंची। बाबा ने उसको तोहफे नवाजा। वहीं अभिनेत्री ने भी सीएम को तपस्वी राजा बताया। जयंत ने कहा कि बाबा कहां से तपस्वी लगते है, किसानों के साथ अन्याय करने वाले कभी तपस्वी नहीं हो सकते।

भीड़ देखकर गद-गद हुए जयंत
अमरोहा। आशीर्वाद पथ सम्मेलन में किसानों को संबोधित करने पहुंचे जयंत चौधरी सभा स्थल में भीड़ को देखकर गदगद हो उठे। उन्होंने कहा कि अब लग रहा है किसानों खून फिर से गरमा गया है। वैसे तो पंडाल में छह से सात हजार कुर्सियों की व्यवस्था की गई थी। लेकिन नेशनल हाईवे तक लोगों की भीड़ थी। अपने नेता को सुनने के लिए किसान और रालोद कार्यकर्ता ट्रेक्टरों से जनसभा स्थल तक पहुंचे थे। नेशनल हाईवे पर जाम न लगे इसके लिए पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए थे।

खीरी में मारे गए किसानों को दी श्रद्धांजलि
जयंत चौधरी ने कहा कि यदि उनकी सरकार आएगी तो खीरी में मारे गए किसानों को शहीदों का दर्जा दिलाएंगें। मंत्री के हत्यारे बेटे की गिरफ्तारी कई दिनों बाद हुई। कहा कि सरकार की मंसा साफ है कि वह मंत्री का साथ देना चाहती है। इसलिए अभी तक मंत्री की बर्खास्तगी नहीं हुई है। संबोधन के बाद जयंत चौधरी ने सभा में आए किसानों और कार्यकर्ताओं के साथ खीरी में मारे गए किसानों के लिए दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।