अमरोहा : डीएम और विधायक ने सुनीं लोगों की समस्याएं

अमरोहा : डीएम और विधायक ने सुनीं लोगों की समस्याएं

अमरोहा, अमृत विचार। भागीरथी देवी महाविद्यालय धनौरा में विधायक राजीव तरारा और डीएम बाल कृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में जन समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें विधायक और डीएम ने लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान डीएम ने संबंधित काउंटरों के विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि पूरी इमानदारी के साथ …

अमरोहा, अमृत विचार। भागीरथी देवी महाविद्यालय धनौरा में विधायक राजीव तरारा और डीएम बाल कृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में जन समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें विधायक और डीएम ने लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान डीएम ने संबंधित काउंटरों के विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि पूरी इमानदारी के साथ प्रत्येक समस्या का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण किया जाए।

बुधवार को आयोजित शिविर में डीएम ने कहा कि सभी शिकायतों के दर्ज करने के लिए रजिस्टर बनाया जाएगा। कोई भी शिकायत हो, उसका अंकन पंजिका में किया जाए। वहीं क्षेत्रीय विधायक राजीव तरारा ने कहा कि पिछले पांच सालों में भी ऐसे शिविर का आयोजन कर 1000 शिकायतों का निस्तारण 15 दिन के अंदर किया गया था। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी चंद्र शेखर शुक्ल, उपजिलाधिकारी धनौरा, तहसीलदार धनौरा, खंड विकास अधिकारी धनौरा, जिला कृषि अधिकारी सहित अन्य कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:- संभल : 10वीं के छात्र पर स्कूल के बाहर हमला