अमरोहा: दबंगों ने किसान की 26 बीघा ईख की फसल को किया नष्ट, पीड़ित ने दी तहरीर

अमरोहा: दबंगों ने किसान की 26 बीघा ईख की फसल को किया नष्ट, पीड़ित ने दी तहरीर

अमरोहा/हसनपुर, अमृत विचार। दबंगों ने किसान की ईख की फसल पर ट्रैक्टर चलाकर उसे पलट दिया। पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को आरोपियों के खिलाफ तहरीर दे दी है। कोतवाली क्षेत्र के गांव पिपलोती कलां में लताफत पुत्र शौकत एक अन्य किसान की करीब 26 बीघा ईख की फसल को गांव के ही दबंगों ने …

अमरोहा/हसनपुर, अमृत विचार। दबंगों ने किसान की ईख की फसल पर ट्रैक्टर चलाकर उसे पलट दिया। पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को आरोपियों के खिलाफ तहरीर दे दी है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव पिपलोती कलां में लताफत पुत्र शौकत एक अन्य किसान की करीब 26 बीघा ईख की फसल को गांव के ही दबंगों ने ट्रैक्टर चलाकर पलट दिया। जिससे उन्हें करीब 6 लाख का नुकसान हुआ है। पीड़ितों का कहना है कि जब उन्होंने दबंगों को फसल पलटने से रोका तो उन्होंने उनके साथ गाली, गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी तथा उन्हें वहां से खदेड़ दिया।

पीड़ित लताफत ने बताया कि ग्राम प्रधान के इशारे पर यह सब कार्य किया जा रहा है। इस समय पिपलोती खुर्द में दबंग सीधे-साधे किसानों की खेतों में खड़ी फसल को जोतकर पलट रहे है। जिस तरह से गांव में पार्टी बनाकर कार्य किया जा रहा है।

उससे अब धीरे-धीरे ग्रामीणों के बीच रंजिश बढ़ने लगी है। पीड़ित ने पुलिस को आरोपियों खिलाफ तहरीर दे दी है। एसएसआई संजीव मलिक ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है, जांच कराई जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसमें अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : बसों की कमी, इंतजार में बैठने के इंतजाम भी नहीं

ताजा समाचार