अमेठी : स्कूल बस में लगी आग यातायात पुलिस की सक्रियता से टला हादसा

अमेठी : स्कूल बस में लगी आग यातायात पुलिस की सक्रियता से टला हादसा

गौरीगंज /अमेठी, अमृत विचार। स्कूल में छुट्टी होने के बाद बच्चों को घर पहुंचाने ले जा रही स्कूल बस के नीचे डायनेमो में आग लग गई। अचानक उधर से गुजर रहे यातायात प्रभारी की नजर बस के नीचे से निकल रही चिंगारी पर पड़ गई। जिसके बाद उन्होंने बस को रुकवाकर बच्चों को नीचे उतरवाया …

गौरीगंज /अमेठी, अमृत विचार। स्कूल में छुट्टी होने के बाद बच्चों को घर पहुंचाने ले जा रही स्कूल बस के नीचे डायनेमो में आग लग गई। अचानक उधर से गुजर रहे यातायात प्रभारी की नजर बस के नीचे से निकल रही चिंगारी पर पड़ गई। जिसके बाद उन्होंने बस को रुकवाकर बच्चों को नीचे उतरवाया और फायर यंत्र से आग को बुझा कर बड़ा हादसा टाल दिया।

गुरुवार को दोपहर लगभग 1:45 बजे संस्कार ग्लोबल पब्लिक स्कूल गौरीगंज में छुट्टी होने के बाद स्कूल बस बच्चों को लेकर गौरीगंज कस्बे से जा रही थी। कोतवाली से लगभग 200 मीटर पहले बस से कुछ दूर चल रहे प्रभारी निरीक्षक यातायात अजय सिंह तोमर ने देखा कि बस में चिंगारी निकल रही है। उन्होने तत्काल अपनी गाड़ी आगे बढ़ाकर बस रुकवाया और बस में बैठे लगभग 40 बच्चों को बस से नीचे उतरवाया। बस ड्राइवर और सहायक को भी नीचे उतरवाकर बस में रखे फायर यंत्र से यातायात सिपाही सुरेश कुमार ने बस के नीचे घुसकर डायनेमो में लगी आग को बुझा दिया। जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।

प्रभारी निरीक्षक यातायात ने सभी स्कूली बच्चों को टॉफी बांटी। जिससे पहले डरे हुए बच्चों के चेहरे पर मुस्कान आ गई। प्रभारी निरीक्षक यातायात ने बताया कि बस की फिटनेस और सारे कागजात सही है। हादसे के संबंध में स्कूल प्रबंधन को सूचित कर दिया गया है। दूसरी बस बुलाकर बच्चों को उनके घर पर भेजा गया।

यह भी पढ़ें –बरेली: अधिशासी अधिकारी कर रहे राष्ट्र ध्वज का अपमान, उल्टा तिरंगा लेकर निकाली रैली