अमेठी: समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आयोजित हुई मासिक बैठक

अमेठी: समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आयोजित हुई मासिक बैठक

अमेठी। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर मासिक बैठक आयोजित की गयी। समाजवादी पार्टी कार्यालय के कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राम उदित यादव ने की। संचालन जिला महासचिव अरशद अहमद एडवोकेट ने किया। बैठक में संगठन की मजबूती, बूथ की मजबूती के साथ मतदाता सूची को दुरुस्त करने की रणनीति पर चर्चा हुई। जिलाध्यक्ष ने अपने सम्बोधन …

अमेठी। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर मासिक बैठक आयोजित की गयी। समाजवादी पार्टी कार्यालय के कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राम उदित यादव ने की। संचालन जिला महासचिव अरशद अहमद एडवोकेट ने किया। बैठक में संगठन की मजबूती, बूथ की मजबूती के साथ मतदाता सूची को दुरुस्त करने की रणनीति पर चर्चा हुई।

जिलाध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमे बिना समय गवायें चारों विधानसभा की बूथ कमेटियों को मजबूत करने की सख्त जरूरत है और मतदाता सूची से जिले में लगभग एक लाख बीस हजार मत काट दिये गये है। जिसे हम सबको मिलजुल कर कटे हुए मतों को चिन्हित कर पुनः जोड़ने के साथ नया नाम भी बढ़वाने में पूरी तन्मयता दिखानी होगी। तभी हम जिले की चारो विधानसभा की सीटों पर विजयश्री का पताका फहरा पाएंगे।

राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के विशेष अनुरोध पर चुनाव आयोग ने 5 दिसम्बर का समय बढ़ा दिया है। जिसकी महत्वत्ता को समझते हुए हम सबको मतदाता सूची के विशेष अभियान के तहत अपने अपने बूथ जाकर बीएलओ से मिलकर मतदाता सूची में नाम बढाने व कटाने का कार्य करना है। मतदाता पुनरीक्षण विशेष अभियान बहुत महत्त्वपूर्ण व कीमती है और नाम बढ़ाने व कटाने का आखिरी मौका भी है।

पढ़ें- बरेली: चार दिनों से लपता ट्रक चालक का नाले में मिला शव, परिवार में मचा कोहराम, हादसा या हत्या?

अगर हम सभी लोग नाम बढाने में कामयाब रहे, तो जीत हमारी पार्टी की होगी। कार्यक्रम के अंत मे कोतवाली मुसाफिरखाना के निजामुद्दीनपुर में प्रधान गुरुशरण यादव की हुई निर्मम हत्या पर शोक संवेदना प्रकट करते हुए दो मिनट का मौन रखकर शोक जताया गया और दिवंगत के आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की गई।

इस मौके रचना कोरी, अनुपमा पाठक, जिला सचिव राकेश यादव, डॉ. सीपी यादव, कैलाश यादव, अवधेश बहादुर यादव, महेन्द्र शुक्ला, राम केवल यादव, कुलदीप शुक्ला, छेदी लाल साथी, गिरीश यादव, गोकुल चन्द्र कौशल, डी के यादव, राजू गुर्जर, लाल जी यादव, महताब खान, राम धीरज यादव, अंजनी तिवारी, इसरार अहमद, लल्लन पटेल, सुनील कुमार यादव, राम सुन्दर यादव, राजमोहन यादव, पिन्टू यादव, राजेश मौर्य, अखिलेश यादव आदि सहित काफी संख्या में संगठन व फ्रंटल के पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।