अमेठी: मूर्ति विसर्जन स्थल का डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण, दिए ये निर्देश

अमेठी: मूर्ति विसर्जन स्थल का डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण, दिए ये निर्देश

अमेठी। जिलाधिकारी अरुण कुमार व पुलिस अधिक्षक दिनेश सिंह ने शनिवार को जगदीशपुर कोतवाली के अंतर्गत गोमती नदी के तट पर स्थित आमघाट पर बने मूर्ति विसर्जन स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम तथा एसपी ने अधिकारियों से तैयारियों की जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि विसर्जन घाट पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस …

अमेठी। जिलाधिकारी अरुण कुमार व पुलिस अधिक्षक दिनेश सिंह ने शनिवार को जगदीशपुर कोतवाली के अंतर्गत गोमती नदी के तट पर स्थित आमघाट पर बने मूर्ति विसर्जन स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम तथा एसपी ने अधिकारियों से तैयारियों की जायजा लिया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि विसर्जन घाट पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किए जाएं तथा साफ-सफाई व समुचित प्रकाश की व्यवस्था कराई जाए। सुरक्षा के लिए विसर्जन स्थल पर बैरिकेटिंग व टेंट भी लगवाए जांए। साथ ही साथ पर्याप्त मात्रा में गोताखोर विसर्जन स्थल के आसपास तैनात रहे। जिससे लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए। साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मी इस बात का ध्यान रखेंगे कि विसर्जन के दौरान कोई भी व्यक्ति गहरे पानी में न जाए।

विसर्जन स्थल पर ज्यादा भीड़-भाड़ इकट्ठा न होने दें। क्रमबद्ध तरीके से प्रतिमाओं का विसर्जन कराया जाए। साथ ही साथ यातायात व्यवस्था को भी ध्यान में रखा जाए जिससे किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो। इस मौके पर उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना सुनील कुमार द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी मनोज यादव, कोतवाल जगदीशपुर अरुण कुमार द्विवेदी, हल्का प्रभारी उप निरीक्षक रामाशंकर तिवारी, उपनिरीक्षक हरिश्चंद्र यादव,एस आई प्रदीप मिश्रा प्रधान प्रतिनिधि थौरी नागेश चौबे भीम सहित कई अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।