उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण करने पर और प्रतिबंध लागू करने का दबाव बनाएगा अमेरिका

उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण करने पर और प्रतिबंध लागू करने का दबाव बनाएगा अमेरिका

संयुक्त राष्ट्र। अमेरिका ने कहा है कि यदि उत्तर कोरिया कोई नया परमाणु परीक्षण करता है, तो वह उस पर अतिरिक्त प्रतिबंध लगाने के लिए संयुक्त राष्ट्र पर दबाव बनाएगा। अमेरिकी, दक्षिण कोरियाई और जापानी अधिकारियों ने कहा है कि उत्तर कोरिया जल्द ही परमाणु परीक्षण कर सकता है, जो करीब पांच साल में उसका …

संयुक्त राष्ट्र। अमेरिका ने कहा है कि यदि उत्तर कोरिया कोई नया परमाणु परीक्षण करता है, तो वह उस पर अतिरिक्त प्रतिबंध लगाने के लिए संयुक्त राष्ट्र पर दबाव बनाएगा। अमेरिकी, दक्षिण कोरियाई और जापानी अधिकारियों ने कहा है कि उत्तर कोरिया जल्द ही परमाणु परीक्षण कर सकता है, जो करीब पांच साल में उसका ऐसा पहला परीक्षण होगा।

चीन और रूस ने संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका द्वारा पेश उस प्रस्ताव के खिलाफ बृहस्पतिवार को वीटो का इस्तेमाल किया था, जिसमें उत्तर कोरिया पर उसके अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण के लिए नए कठोर प्रतिबंध लगाने का प्रावधान प्रस्तावित था। पंद्रह सदस्यीय संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में 13 मत प्रस्ताव के पक्ष में, तो दो मत इसके खिलाफ पड़े।

उत्तर कोरिया के खिलाफ प्रतिबंध संबंधी किसी प्रस्ताव को लेकर यूएनएससी के वीटो अधिकार वाले पांच स्थायी सदस्यों में इतने बड़े पैमाने पर मतभेद पहली बार दिखा। अमेरिकी राजदूत लिंडा थॉमस ग्रीनफील्ड से मंगलवार को सवाल किया गया कि यदि उत्तर कोरिया एक अन्य परमाणु परीक्षण करता है, तो क्या उस पर नए प्रतिबंधों का प्रयास किया जाएगा, जिसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘हम निश्चित ही ऐसा करेंगे।’’

सुरक्षा परिषद ने 2006 में उत्तर कोरिया के पहले परमाणु परीक्षण के बाद उस पर कड़े प्रतिबंध लगाए थे। सुरक्षा परिषद ने बाद के वर्षों में इन प्रतिबंधों को और सख्त कर दिया था। उत्तर कोरिया ने गत बुधवार को समुद्र में एक संदिग्ध अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) और दो कम दूरी की बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया था। गौरतलब है कि ये मिसाइल परीक्षण इस वर्ष उत्तर कोरिया का 17वां परीक्षण हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि उत्तर कोरिया हथियारों के अपने जखीरे को आधुनिक बनाने के लिए परीक्षण कर रहा है।

ये भी पढ़ें:- उच्च न्यायालय ने अमानतुल्लाह खान की याचिका पर दिल्ली पुलिस से मांगा जवाब