अमीषा पटेल ने ‘गदर 2’ के सेट से ट्विटर पर शेयर की मुहूर्त की फोटो

अमीषा पटेल ने ‘गदर 2’ के सेट से ट्विटर पर शेयर की मुहूर्त की फोटो

मुंबई। फिल्म इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली लिस्ट में शामिल, 2001 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ‘गदर एक प्रेम कथा’ का सेकेंड पार्ट जल्द ही आने वाला है। इस लोकप्रिय फिल्म के बार में अपने फैंस को सनी देओल (Sunny Deol) ने भी जानारी दी थी। इसी बीच बता दें, फिल्म की लीड …

मुंबई। फिल्म इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली लिस्ट में शामिल, 2001 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ‘गदर एक प्रेम कथा’ का सेकेंड पार्ट जल्द ही आने वाला है। इस लोकप्रिय फिल्म के बार में अपने फैंस को सनी देओल (Sunny Deol) ने भी जानारी दी थी। इसी बीच बता दें, फिल्म की लीड एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Ameesha Patel) ने ‘गदर 2’ के सेट से मुहूर्त की फोटोज ट्विटर हैंडल पर शेयर की हैं।

फोटो की बात करें तो तस्वीर में अमीषा के साथ फिल्म के एक्टर सनी देओल नजर आ रहे हैं। इस फोटो में सनी देओल ‘तारा सिंह’ और अमीषा पटेल ‘सकीना’ के गेटअप में दिखाई दे रही हैं। फैंस फोटो देखकर काफी खुश हैं कि ‘गदर 2: द कथा कंटीन्यूअस’ (Gadar 2: The Katha Continues) की शूटिंग आखिरकार शुरू हो गई है।

फिल्म की शूटिंग पंजाब में अमृतसर के पास की जा रही है। सनी और अमीषा तारा सिंह और सकीना के रोल में एक बार फिर फैंस का दिल जीतेंगे। बता दें, निर्देशक अनिल शर्मा ने भी सोशल मीडिया पर ‘गदर 2’ के बारे में अपडेट साझा की है और उन्होंने सेट से कई तस्वीरें भी साझा की हैं।

पढ़ें- जॉन अब्राहम फिल्म ‘Attack’ के लिए जैकलीन फर्नांडीस के साथ शूट करने वाले हैं रोमांटिक गाना

फिल्म का सीक्वल भारत-पाकिस्तान के एंगल से आगे बढ़ाया जाएगा। इस फिल्म में तारा (सनी देओल), सकीना (अमीषा पटेल) और जीत (उनके बेटे) की कहानी दिखाई जाएगी। फैंस फिल्म को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। अब देखने वाली बात ये होगी कि फिल्म पहले पार्ट से अच्छी होगी की नहीं और ये फिल्म फैंस की उम्मीदों पर कितना खरी उतरती है।

ताजा समाचार

लखनऊ में ताव दिखाने लगी गर्मी, पारा पहुंचा 36 के पार, मौसम विभाग बोला- चिंता ना करें... सुनाई यह खुशखबरी!
Farrukhabad: बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव संजीव पारिया की 1 करोड़ 20 लाख की संपत्तियां कुर्क...अब तक इतने की हो चुकी कुर्की
Video बहराइच: कड़ी मशक्कत के बाद पिंजड़े में कैद किये गए हमलावर भेड़िए,15 दिनों में कई लोगों को बनाया शिकार  
अयोध्या को विश्व की सर्वश्रेष्ठ नगरी बनाना हमारी प्राथमिकता: लल्लू सिंह 
Kanpur Ghatampur Accident: पैदल जा रहे भाइयों को टक्कर मार कार डंपर में घुसी...दो युवकों की मौत, एक घायल
कोर्ट में सुनवाई से पहले बोले केजरीवाल- आबकारी नीति मामला ‘राजनीतिक साजिश’, जनता जवाब देगी