त्वचा के लिए फायदेमंद है फिटकरी, जानें कैसे करें इसका उपयोग

त्वचा के लिए फायदेमंद है फिटकरी, जानें कैसे करें इसका उपयोग

फिटकरी का इस्तेमाल घरों में सदियों से होता आ रहा है। फिटकरी में ऐंटी-बैक्टीरियल गुण के कारण इसका प्रयोग आफ़्टर शेविंग और बारिश के समय पैर के संक्रमण को कम करने लिए किया जाता है। साथ ही साथ चोट लगने पर फिटकरी का उपयोग त्वचा संबंधित में कई फ़ायदे देता हैं, जानें क्या है फिटकरी? …

फिटकरी का इस्तेमाल घरों में सदियों से होता आ रहा है। फिटकरी में ऐंटी-बैक्टीरियल गुण के कारण इसका प्रयोग आफ़्टर शेविंग और बारिश के समय पैर के संक्रमण को कम करने लिए किया जाता है। साथ ही साथ चोट लगने पर फिटकरी का उपयोग त्वचा संबंधित में कई फ़ायदे देता हैं,

जानें क्या है फिटकरी?

फिटकरी का वैज्ञानिक नाम पोटैशियम एल्युमिनियम सल्फ़ेट है। इसे पोटाश एलम या फिर सिर्फ़ एलम नाम से भी जाना जाता है। फिटकरी का स्वाद कसैला और अम्लीय होता है। यह दो रंगों में आती है, सफ़ेद और हल्का गुलाबी।

फिटकरी का त्वचा से जुड़े फ़ायदे

नैशनल सेंटर ऑफ़ बॉयोटेक्नॉलजी इंफ़ॉर्मेशन के मुताबिक़ फिटकरी एक नैचुरल एस्ट्रिंजेंट की तरह काम करती है। एस्ट्रिंजेंट त्वचा में कसाव लाने, चेहरे पर पड़े बड़े रोमछिद्रों को कम करने, रूखी त्वचा को मॉइस्चराइज्ड करने और पीएच लेवल को संतुलित करने का काम करता है।

फिटकरी का इस्तेमाल आपको मुंहासों छुटकारा पाने में भी मददगार साबित होता है। फिटकरी झुर्रियों को कम करके एक ऐंटी-एजिंग कम्पाउंड की तरह काम करती है। इसका इस्तेमाल कई कॉस्मेटिक क्रीम में भी किया जाता है। सबसे पहले अपने चेहरे को पानी से साफ़ करें और फिर फिटकरी के टुकड़े को आराम से लगाएं। कुछ देर बाद साफ़ पानी से धो लें. लगाते समय अपनी आंखों का भी ध्यान रखें। हालांकि अगर आप त्वचा संबंधित किसी परेशानी से जूझ रहे हैं तो इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टरी सलाह ज़रूर लें।

फिटकरी में ऐंटी-बैक्टीरियल गुण के कारण फिटकरी को एक्जिमा और खुजली से राहत पाने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। आप इसे पानी में डालकर नहा सकते हैं। बारिश के दौरान अगर आपके पैरों से बदबू आती है या किसी तरह का फ़ंगल इन्फ़ेक्शन पनप रहा है तो फिटकरी का इस्तेमाल करके उससे छुटकारा पाया जा सकता है।

अपने पैरों को फिटकरी डाले गए गर्म पानी के टब में कुछ देर तक डूबा कर रखें। इसके बाद साफ़ पानी से धोकर मॉइस्चराइज़र लगाएं. फ़ंगल इन्फ़ेक्शन से पूरी तरह से छुटकारा पाने के लिए इस प्रक्रिया को इन्फ़ेक्शन ठीक होने तक दोहराते रहें।

पढ़ें-घर पर आम से बनाएं टेस्टी Mango Jam, बच्चे से लेकर बूढ़े सभी को आएगा पसंद

ताजा समाचार

यूपी रोडवेज का बड़ा फैसला, यात्रियों को सफर में मिलेंगी स्वास्थ्य सुविधाएं-पैसेंजर बोले-Good news  
तिब्बत की निर्वासित सरकार और चीन के बीच पर्दे के पीछे बातचीत, संवाद प्रक्रिया शुरू करना लक्ष्य 
बांदा में पुलिस की गाड़ी ने घर के बाहर सो रही महिला को कुचला; मौत, गाड़ी में मिली शराब की बोतलें, परिजनों से मिलने पहुंचे राज्यमंत्री
अयोध्या : अफसरों ने निरीक्षण कर दी दुकानदारों को बड़ी राहत : हनुमानगढ़ी भक्तिपथ पर 5 जगहों पर होगा ढाई-ढाई फीट का गैप 
Video: अखिलेश यादव ने लोकसभा नामांकन से पहले लिखा संदेश-फिर इतिहास... 
FIDE Candidates 2024 : कैंडिडेट्स चैंपियन डी गुकेश का चेन्नई पहुंचने पर भव्य स्वागत, बोले- मुझे घर आकर बहुत अच्छा लग रहा