अल्मोड़ा: मुनस्यारी में शून्य से नीचे पारा, नलों में जमने लगा पानी

अल्मोड़ा: मुनस्यारी में शून्य से नीचे पारा, नलों में जमने लगा पानी

अल्मोड़ा, अमृत विचार। कुमाऊं के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हो रही लगातार बर्फबारी के कारण हिमनगरी मुनस्यारी में तापमान शून्य डिग्री से नीचे पहुंच गया है। पारा लुढ़कने से जहां नलों का पानी तक जम गया है। उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित जल कुंड पहले ही जम चुके हैं। जिससे निचले इलाकों में जल स्रोतों …

अल्मोड़ा, अमृत विचार। कुमाऊं के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हो रही लगातार बर्फबारी के कारण हिमनगरी मुनस्यारी में तापमान शून्य डिग्री से नीचे पहुंच गया है। पारा लुढ़कने से जहां नलों का पानी तक जम गया है। उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित जल कुंड पहले ही जम चुके हैं। जिससे निचले इलाकों में जल स्रोतों व पेयजल लाइनों में पानी जमकर बर्फ में तब्दील हो गया है। हालत यह है कि अब यहां लोगों को पेयजल के लिए भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

पिछले दिनों सीमांत के पंचाचूली, हसलिंग, छिपलाकेदार, राजरंभा सहित अन्य उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हिमपात शुरू हो गया था, जो अभी भी जारी है। बर्फबारी के चलते यहां तापमान माइनस तीन डिग्री से भी नीचे पहुंच गया है। जिससे जल स्रोतों का प्रवाह पूरी तरह थम गया है और नलों का पानी भी जम गया है। उच्च हिमालयी में बर्फबारी का असर हिमनगरी में दिखने लगा है।

लगातार गिर रहे तापमान के कारण हिमनगरी सहित आसपास के क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति बाधित है। लोग पेयजल लाइनों को गर्म कर जैसे तैसे पीने के पानी की व्यवस्था कर रहे हैं। रविवार को जनपद के अन्य हिस्सों में सुबह से ही बादल छाए रहे। पूरे दिन बादलों व धूप की आंखमिचौली जारी रही। बादल छाए रहने से धूप का असर कम व ठंड का असर बढ़ गया है। जिस कारण अब यहां के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।