अल्मोड़ा: बढ़े दुग्ध उत्पादों ने फिर किया लोगों की जेब पर चोट, लोग परेशान

अल्मोड़ा: बढ़े दुग्ध उत्पादों ने फिर किया लोगों की जेब पर चोट, लोग परेशान

अल्मोड़ा, अमृत विचार। दुग्ध उत्पादों के मूल्य में वृद्धि होने से जिले के उत्पादकों और दुग्ध समिति से जुड़े लोगो में खुशी है। लेकिन श्राद्ध और त्यौहार के चलते घरों में दुध से बने उत्पादों की अधिक खपत होने से इसका सीधा असर जनता की जेब में पड़ा है। दुग्ध उत्पादों में बढ़े दामों के …

अल्मोड़ा, अमृत विचार। दुग्ध उत्पादों के मूल्य में वृद्धि होने से जिले के उत्पादकों और दुग्ध समिति से जुड़े लोगो में खुशी है। लेकिन श्राद्ध और त्यौहार के चलते घरों में दुध से बने उत्पादों की अधिक खपत होने से इसका सीधा असर जनता की जेब में पड़ा है।

दुग्ध उत्पादों में बढ़े दामों के चलते लोगों को पनीर के लिए पांच रुपये अधिक, दही के लिए दस रुपये अधिक और छांछ के लिए आठ रुपये अधिक देने पड़ रहे हैं। अब तक पनीर 375 रुपये प्रति किलो बिकता था जो बढ़कर 380 रुपये किलो हो गया है। वहीं दही की कीमत 90 रुपये से बढ़ कर 100 रुपये प्रति किलो हो गई है।

इधर, छांछ पीने के शौकीन लोगों को भी प्रति किलो आठ रुपये अधिक देने पड़ रहे हैं। छांछ के दाम 22 रुपये से बढ़ कर 30 रुपये प्रति किलो हो गए हैं। बता दें कि शनिवार को ही दामों में बढ़ोतरी कर दी गई थी। लागू नए रेटों के चलते दुध और इसके उत्पादों के खरीदारों पर आर्थिक संकट आ गया है।