आयुष्मान भारत से सभी लाभार्थियों को पहुंचा फायदा- भारती पवार

आयुष्मान भारत से सभी लाभार्थियों को पहुंचा फायदा- भारती पवार

नई दिल्ली। सरकार ने मंगलवार को कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत किसी भी लाभार्थी को धन की कमी के चलते उपचार से इंकार नहीं किया गया। साथ ही उसने ध्यान दिलाया कि योजना के संशोधित बजट में कम आवश्यकता या राज्यों की मांग में कमी के चलते कटौती की गई है। स्वास्थ्य एवं …

नई दिल्ली। सरकार ने मंगलवार को कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत किसी भी लाभार्थी को धन की कमी के चलते उपचार से इंकार नहीं किया गया। साथ ही उसने ध्यान दिलाया कि योजना के संशोधित बजट में कम आवश्यकता या राज्यों की मांग में कमी के चलते कटौती की गई है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री भारती पवार ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 2019-20, 2020-21 and 2021-22 में इस योजना का बजट अनुमान 6,400 करोड़ रूपये था जो संशोधित अनुमान में क्रमश: 3,200 करोड़ रूपये, 3,100 करोड़ रूपये एवं 3,199 करोड़ रूपये रहा।

उन्होंने कहा कि सामान्य प्रक्रिया के अनुसार कोष के उपयोग के आधार पर बजटीय आवंटन की समीक्षा की जाती है। उन्होंने कहा कि राज्यों की कम आवश्यकता या मांग में कमी के कारण संशोधित अनुमान को घटा दिया गया। मंत्री ने कहा कि सात मार्च, 2022 तक राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण प्लेटफार्म पर हुए लेनदेन तथा राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा मुहैया कराई गई है।

सूचना के अनुसार आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत पंजीकृत अस्पतालों में कोविड-19 बीमारी के उपचार के लिए करीब 8.74 लाख मरीजों की अस्पतालों में भर्तियों के लिए 30.60 करोड़ रूपये को अनुमति प्रदान की गई।

 

 

यह भी पढ़ें-

बैंक घोटाले के संबंध मे दारेकर के खिलाफ प्राथमिकी उचित- राकांपा युवा शाखा

ताजा समाचार