अन्नाद्रमुक की बैठक में सभी प्रस्ताव खारिज, एकल नेतृत्व की मांग पर अड़े सदस्य

अन्नाद्रमुक की बैठक में सभी प्रस्ताव खारिज, एकल नेतृत्व की मांग पर अड़े सदस्य

चेन्नई। अन्नाद्रमुक की सामान्य परिषद की बृहस्पतिवार को हुई बैठक के दौरान सभी 23 प्रस्तावों को खारिज कर दिया गया। घोषणा की गई कि परिषद के सदस्यों की एकमात्र मांग संयुक्त संयोजक ई.के. पलानीस्वामी के पक्ष में पार्टी के लिए एकल नेतृत्व व्यवस्था पेश करना है। बैठक शुरू होते ही पहले से तय प्रस्तावों को …

चेन्नई। अन्नाद्रमुक की सामान्य परिषद की बृहस्पतिवार को हुई बैठक के दौरान सभी 23 प्रस्तावों को खारिज कर दिया गया। घोषणा की गई कि परिषद के सदस्यों की एकमात्र मांग संयुक्त संयोजक ई.के. पलानीस्वामी के पक्ष में पार्टी के लिए एकल नेतृत्व व्यवस्था पेश करना है। बैठक शुरू होते ही पहले से तय प्रस्तावों को पारित करने की प्रक्रिया शुरू हुई। इनमें से पहला प्रस्ताव संयोजक ओ. पन्नीरसेल्वम ने जबकि दूसरा पलानीस्वामी ने पेश किया। पलानीस्वामी ने संक्षिप्त संबोधन में पन्नीरसेल्वम को अपना ‘भाई’ बताया।

राज्यसभा सदस्य निर्वाचित हुए वरिष्ठ नेता सी.वी. षणमुगम ने घोषणा की कि सामान्य परिषद सभी प्रस्तावों को खारिज करती है। उप सचिव के. पी. मुनुसामी ने कहा कि सामान्य परिषद के सभी सदस्यों ने सभी 23 प्रस्तावित प्रस्तावों को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि सदस्यों की एकमात्र मांग एकल नेतृत्व है। मुनुसामी ने कहा कि भविष्य में होने वाली सामान्य परिषद की बैठक में जब (पलानीस्वामी के पक्ष में) एकल नेतृत्व प्रस्ताव पेश करके उसे पारित किया जाएगा, तभी अन्य सभी प्रस्तावों को भी मंजूरी दी जाएगी।

ये भी पढ़ें-पन्नीरसेल्वम को राहत,अदालत ने नया प्रस्ताव लाने पर रोक लगाई

ताजा समाचार

UP Board Result 2024: हाईस्कूल में दीपिका, इंटर में आकांक्षा ने प्रदेश में लहराया परचम...टॉप-10 सूची में जिले के 21 छात्र-छात्राओं ने पाया स्थान
UP Board Result 2024: हाईस्कूल में नाइला उबेद तो इंटर में सुनाक्षी श्रीवास्तव बनीं बाराबंकी टॉपर 
'भाजपा की ‘400 पार वाली फिल्म’ पहले दिन ही सुपर फ्लॉप हो गई', तेजस्वी यादव ने किया कटाक्ष
Kanpur: नेताजी हत्याकांड में आरोपी के भाई की शिकायत करना पड़ा भारी, पुलिस ने भेजा जेल, बुलडोजर चलवाने की दी धमकी
लड़कियों को खेलों में बढावा दें, वे चेहरे पर मुस्कान लाएंगी : सचिन तेंदुलकर 
UP Board Result 2024: फर्रुखाबाद में हाईस्कूल परीक्षा में प्रियम रहे टॉपर...जिले का 86.99 फीसदी रहा परिणाम