अयोध्या: मंजीत हत्याकांड को लेकर यदुवंशी महासभा ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

अयोध्या: मंजीत हत्याकांड को लेकर यदुवंशी महासभा ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

अयोध्या। जिले में मंगलवार को अखिल भारतीय यदुवंशी महासभा की ओर से मंजीत यादव हत्याकांड मामले को लेकर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कोरखाना नील गोदाम के पास मारे गए मंजीत यादव के हत्यारों को गिरफ्तार करने व उन्हें फांसी पर चढ़ाने की मांग की गई। प्रदर्शनकारियों ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को जमकर …

अयोध्या। जिले में मंगलवार को अखिल भारतीय यदुवंशी महासभा की ओर से मंजीत यादव हत्याकांड मामले को लेकर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कोरखाना नील गोदाम के पास मारे गए मंजीत यादव के हत्यारों को गिरफ्तार करने व उन्हें फांसी पर चढ़ाने की मांग की गई। प्रदर्शनकारियों ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को जमकर कोसते हुए कहा कि जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है।

बता दें कि मंगलवार को तहसील स्थित गांधी पार्क में महासभा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता एकत्रित हुए और जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा कि अखिल भारतीय यदुवंशी महासभा देश के 26 करोड़ यदुवंशियों का प्रतिनिधित्व करती है। मंजीत यादव की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई और दोनों बच्चियों को भी घायल कर दिया गयाथा। जो लखनऊ ट्रामा सेंटर में उपचाराधीन हैं। उन्हें यदुवंशी महासभा न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेगा।

वहीं, राज्यपाल के नाम सौंपे ज्ञापन में मांग की गई है कि मंजीत यादव हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार कर फांसी की सजा दी जाए। उसके परिवार को एक करोड़ का मुआवजा और सरकारी नौकरी दी जाए। घायल दोनों बच्चियों को 10-10 लाख का मुआवजा और परिवार को सुरक्षा दी जाए। अगर हमारी मांगें नहीं मानी गई तो महासभा प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में आंदोलन करने को बाध्य होगा। इस दौरान जिला सचिव प्रिंस यादव, प्रदेश महासचिव अर्जुन यादव, प्रदेश प्रभारी कपिल मुनि यादव, विकास, विवेक आदि उपस्थित थे।