अलीगढ़: अवैध खनन माफियाओं के बढ़े हौसले, मुखबिर की सूचना पर SDM ने छापामार कर की कार्यवाही

अलीगढ़: अवैध खनन माफियाओं के बढ़े हौसले, मुखबिर की सूचना पर SDM ने छापामार कर की कार्यवाही

अलीगढ़। जिले की कोतवाली खैर क्षेत्र में मिट्टी का अवैध खनन करने वाले माफियाओं के हौसले और भी बढ़ गये है। अवैध मिट्टी खनन करने वाले कारोबार खनन माफिया दिन और रात पुलिस को धोखा दो रहें हैं। और आराम से अवैध मिट्टी खनन का कार्य करने में लगे हुए हैं। वहीं मुखबिर की सूचना …

अलीगढ़। जिले की कोतवाली खैर क्षेत्र में मिट्टी का अवैध खनन करने वाले माफियाओं के हौसले और भी बढ़ गये है। अवैध मिट्टी खनन करने वाले कारोबार खनन माफिया दिन और रात पुलिस को धोखा दो रहें हैं। और आराम से अवैध मिट्टी खनन का कार्य करने में लगे हुए हैं।

वहीं मुखबिर की सूचना पर तहसील प्रशासन के द्वारा तहसील खैर क्षेत्र के फतेहपुर गांव से एक अवैध मिट्टी खनन करने वाले माफिया पर कार्रवाई की गई है। पुलिस ने अवैध खनन कर ले जा रहे मिट्टी से भरे डंपर पर छापा मारा है और थाने में ले गए है।

मुखबिर की सूचना पर छापा

युपी के अलीगढ़ में प्रशासन के द्वारा राजस्व टीम को साथ लेकर मुखबिर की सूचना पर SDM संजय मिश्रा व तहसीलदार हीरालाल सैनी ,इस्पेक्टर प्रदीप कुमार के द्वारा मुखबिर की सूचना पर कोतवाली खैर क्षेत्र के गांव फतेहपुर में अवैध मिट्टी खनन का कार्य जोरों पर चल रहा था। जहां पुलिस और प्रशासन की टीमों द्वारा अवैध खनन के खिलाफ छापामार कार्रवाई की गई।

बतादें कि प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान मौके पर एक पोकलेन मशीन व तीन डंफर अवैध मिट्टी खनन करते हुए प्रशासन ने पकड़ा है। पकड़े गए तीनों डंपर व एक मशीन को कोतवाली खैर में खडा करा कर अवैध मिट्टी खनन करने वाले माफिया पर प्रशासन कठोर कार्यवाही करने की बात कह रहा है।

अवैध मिट्टी खनन के मामले को लेकर SDM संजय मिश्रा ने बताया कि कहीं भी सूचना मिली की क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन हो रहा है। सूचना पर अवैध खनन करने वाले माफियाओं के खिलाफ तुरंत कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही SDM का कहना है कि किसी भी कीमत पर क्षेत्र में अवैध खनन का कारोबार नहीं होने दिया जाएगा। और तुरंत सख्ती बरती जायेगी।

पढ़ें-फिरोजाबाद: अवैध खनन की शिकायत पर एसएसपी ने किया कोटला पुलिस चौकी के सभी स्टाफ को लाइन हाजिर