आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दिखा हाथी तो अखिलेश यादव ने कसा तंज, पूछा- एक्सप्रेस-वे की सुरक्षा कहां है?

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दिखा हाथी तो अखिलेश यादव ने कसा तंज, पूछा- एक्सप्रेस-वे की सुरक्षा कहां है?

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री व सपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने बुंदेलखंड एक्‍सप्रेसवे को लेकर सूबी की योगी आदित्‍यनाथ सरकार पर एक बार फिर तंजभरे लहजे में हमला किया है। अखिलेश यादव ने बीते शुक्रवार को एक ट्वीट किया जिसमें एक हाथी सड़क पर चलह कदमी करते हुए दिख रहा है। अखिलेश …

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री व सपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने बुंदेलखंड एक्‍सप्रेसवे को लेकर सूबी की योगी आदित्‍यनाथ सरकार पर एक बार फिर तंजभरे लहजे में हमला किया है। अखिलेश यादव ने बीते शुक्रवार को एक ट्वीट किया जिसमें एक हाथी सड़क पर चलह कदमी करते हुए दिख रहा है। अखिलेश का कहना है कि यह हाथी आगरा-लखनऊ एक्‍सप्रेसवे पर चल रहा है।

अखिलेश ने अपने ट्वीट में लिखा-‘ये तो गनीमत है कि पाबंदी के बावजूद हाथी जी सपा के बनाए मजबूत ‘आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे’ पर विचरण कर रहे हैं, कहीं गलती से ये बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर चले गये होते तो गुणवत्ता का मारा वो बेचारा इनका वज़न सह नहीं पाता… वो खुद खंडित होता और ये चोटिल। एक्सप्रेस-वे सुरक्षा कहाँ है?’

इससे जाहिर होता है कि इस ट्वीट के माध्यम से अखिलेश यादव ने अपने शासन के दौरान में बने एक्‍सप्रेसवे और सूबे की वर्तमान सरकार के समय बने एक्‍सप्रेस वे के निर्माण में अंतर होने का संदेश देने की कोशिश की है।

यह भी पढ़ें:-गोंडा: यूपी के दौरे पर निकले मत्स्य मंत्री, अखिलेश यादव और ओमप्रकाश राजभर की चुटकी लेते हुए कहीं यह बड़ी बात

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: वाटर कूलर और हैडपंपों की हालत खराब, पानी छोड़ा...इधर-उधर भटक रहे लोग
बदहाली: खराब पड़े हैं नगर के आरओ सिस्टम, पीने को शुद्ध पानी नहीं 
Kanpur Fire: आग से एक हजार बीघा गेहूं की फसल जलकर राख...किसानों के चेहरे पर छलका दर्द, बोले- पूरी तरह हो गए बर्बाद
Kanpur IIT के नए निदेशक बने प्रो. मणींद्र अग्रवाल...सितंबर 2023 से खाली था पद, इन मामलों को लेकर रहे काफी चर्चित
संभल : चुनाव में लगी अनुबंधित बसें तो दिक्कतों से जूझ रहे यात्री, 40 में से महज पांच बसें ही मार्ग पर दौड़ रहीं
पीलीभीत: धूप ने दिखाए तेवर..सुने पड़ गए मतदान केंद्र, मतदाताओं की संख्या हुई कम