आगरा : ताजमहल में टूटा नियम, परिसर में नमाज पढ़ते हुए तीन गिरफ्तार

आगरा : ताजमहल में टूटा नियम, परिसर में नमाज पढ़ते हुए तीन गिरफ्तार

आगरा, अमृत विचार। यूपी में सार्वजानिक स्थानों पर नमाज पढ़ने से जुड़ी घटनाएं लगातार हो रही हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को केरल के तीन युवकों को ताजमहल के गार्डन में नमाज पढ़ते हुए पकड़ा गया है। मिली जानकारी के अनुसार ताज के गार्डन में केरल के तीन युवकों को नमाज अदा करते हुए पकड़ा …

आगरा, अमृत विचार। यूपी में सार्वजानिक स्थानों पर नमाज पढ़ने से जुड़ी घटनाएं लगातार हो रही हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को केरल के तीन युवकों को ताजमहल के गार्डन में नमाज पढ़ते हुए पकड़ा गया है।

मिली जानकारी के अनुसार ताज के गार्डन में केरल के तीन युवकों को नमाज अदा करते हुए पकड़ा गया। तीनों से पूछताछ हुई। जानकारी नहीं होने की बात कहने और माफीनामा के बाद तीनों को छोड़ दिया गया है। जबकि एक अन्य घटना में नारखी (फिरोजाबाद) क्षेत्र के एक ग्राम प्रधान ताजमहल का दीदार करने रिवाल्वर लगाकर पहुंच गए। सीआईएसएफ ने उन्हें ताजगंज थाने के सुपुर्द कर दिया।

बताया जाता है कि केरल के तीन युवक ताजमहल के गार्डन में पहुंचे थे। इसी दौरान तीनों नमाज अदा करने की तैयारी करने लगे। सीआईएसएफ की नजर उन पर पड़ी तो खलबली मच गई। तत्काल तीनों को पकड़ लिया गया। सीआईएसएफ ने तीनों युवकों को एएसआई के कर्मचारियों के पास भेज दिया।

ताजमहल के वरिष्ठ संरक्षण सहायक प्रिंस वाजपेयी ने बताया कि ताजमहल में इस तरह से नमाज अता करना प्रतिबंधित है। किसी को भी ऐसा करने की अनुमति नहीं है। इन तीनों युवकों से पूछताछ में बताया कि उन्हें इस तरह के नियम की जानकारी नहीं थी। तीनों युवकों से लिखित माफीनामा लिखवाकर छोड़ दिया गया।

यह भी पढ़ें –बरेली: सीएमओ कार्यालय में बाहरी युवक निपटा रहा चिकित्सा प्रतिपूर्ति के काम