आगरा: एडीए के गेट पर लगी 9 दलालों के नाम की होर्डिंग

आगरा: एडीए के गेट पर लगी 9 दलालों के नाम की होर्डिंग

आगरा। बिचौलियों और दलालों पर सरकार शिकंजा कस रही है। एडीए यानी आगरा विकास प्राधिकरण में दलालों के नाम की होर्डिंग लगा दी गई है। सह लिस्ट मुख्य द्वार पर लगाई गई है। लिस्ट में 9 दलालों के नाम लिखे हैं। दलालों के एडीए में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह लिस्ट एडीए …

आगरा। बिचौलियों और दलालों पर सरकार शिकंजा कस रही है। एडीए यानी आगरा विकास प्राधिकरण में दलालों के नाम की होर्डिंग लगा दी गई है। सह लिस्ट मुख्य द्वार पर लगाई गई है। लिस्ट में 9 दलालों के नाम लिखे हैं। दलालों के एडीए में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह लिस्ट एडीए वीसी आईएएस राजेंद्र पेंसिया की पहल पर लगाई गई है। विकास प्राधिकरण कार्यालय में जिस विभाग में लिस्ट में शामिल दलाल मिलेंगे वहां नियुक्त कर्मी पर भी सख्त कार्रवाई की चेतावनी का भी जिक्र होर्डिंग में किया गया है।

आगरा विकास प्राधिकरण के विभिन्न पटल पर लगातार दलालों को बैठे देखा जाता था। यह प्रक्रिया सालों से जारी थी। तमाम शिकायतें मिलने के बाद आगरा विकास प्राधिकरण के वीसी राजेंद्र पेंसिया ने सख्त रुख अपनाते हुए सबसे पहले दलालों के नामों की तलाश की।

होर्डिंग में क्या लिखा है?

  • 9 दलालों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित है।
  • यह दलाल जिस पटल पर बैठे पाए जाएंगे तो संबंधित पटल के कर्मचारियों के खिलाफ भी सख्त एक्शन लिया जाएगा।