आगरा: SSP की बड़ी कार्रवाई, जगदीशपुरा थाने के छह पुलिसकर्मियों को किया निलंबित, जानें वजह

आगरा:  SSP की बड़ी कार्रवाई, जगदीशपुरा थाने के छह पुलिसकर्मियों को किया निलंबित, जानें वजह

आगरा। मंगलवार देर रात थाना जगदीशपुरा के छह पुलिसकर्मियों को एसएसपी ने निलंबित कर दिया। निलंबित करने के पीछे का कारण यह है कि ये सभी पुलिसकर्मी गैंगस्टर सनी कबाड़िया के साथ मिले हुए थे। उसके कहने पर दो लोगों को फर्जी केस में फंसाया था। दोनों लोगों से पांच लाख रुपए की वसूली भी …

आगरा। मंगलवार देर रात थाना जगदीशपुरा के छह पुलिसकर्मियों को एसएसपी ने निलंबित कर दिया। निलंबित करने के पीछे का कारण यह है कि ये सभी पुलिसकर्मी गैंगस्टर सनी कबाड़िया के साथ मिले हुए थे। उसके कहने पर दो लोगों को फर्जी केस में फंसाया था। दोनों लोगों से पांच लाख रुपए की वसूली भी की। इसके बाद भी उन्हें अवैध तरीके से हिरासत में रखा।

एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि 10 दिन पहले जगदीशपुरा थाने की पुलिस ने कोठी मीना बाजार स्थित रावत पेट्रोल पंप से जितेंद्र सिंह और अमित कुमार को पकड़ा था। दोनों को छोड़ने के लिए उनसे पांच लाख रुपए वसूले। इसके बाद भी दोनों को जुआ अधिनियम में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

एसएसपी के अनुसार जांच में सामने आया कि पुलिसकर्मियों ने गैंगस्टर सनी कबाड़िया से सांठगांठ की थी। सनी से दो लाख रुपये लिए थे। उसने यह रकम अमित और जितेंद्र को पकड़ने के लिए दी थी। दोनों को पकड़़ने के बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में रखा। उन्हें छोड़ने के बदले यह रकम दी थी। मामला अधिकारियों तक पहुंचने पर पुलिस ने अमित और जितेंद्र के खिलाफ जुआ अधिनियम में कार्रवाई कर दी। एसएसपी की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप हैं।

निलंबित पुलिसकर्मी
उपनिरीक्षक ऋषिपाल सिंह
उपनिरीक्षक मनोज कुमार
उपनिरीक्षक अर्जुन प्रताप सिंह
आरक्षी राजीव कुमार
आरक्षी दीपक राणा
आरक्षी गौरव डागर

पढ़ें- गोरखपुर: लापरवाही के आरोप में एसएसपी ने किया गोला थानेदार को निलंबित, दिया विभागीय जांच का आदेश

ताजा समाचार