Agneepath Scheme: फर्रुखाबाद में ट्रेन पर पथराव की योजना बनाते चार गिरफ्तार

Agneepath Scheme: फर्रुखाबाद में ट्रेन पर पथराव की योजना बनाते चार गिरफ्तार

फर्रुखाबाद। अग्निपथ योजना को लेकर भारत बंद आवाहन का उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में कोई असर नहीं दिखाई दिया। पुलिस ने ट्रेन पर पथराव करने की योजना बनाने वाले चार उपद्रवियों को युवकों धर दबोचा। अधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि अग्निपथ योजना के तहत भारत बंद आवाहन के मद्देनजर जिले को एक सुपरजोन, …

फर्रुखाबाद। अग्निपथ योजना को लेकर भारत बंद आवाहन का उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में कोई असर नहीं दिखाई दिया। पुलिस ने ट्रेन पर पथराव करने की योजना बनाने वाले चार उपद्रवियों को युवकों धर दबोचा। अधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि अग्निपथ योजना के तहत भारत बंद आवाहन के मद्देनजर जिले को एक सुपरजोन, चार जोन, 13 सेक्टर तथा 56 क्लस्टर मोबाइल टीम के रूप में विभाजित करके पर्याप्त पुलिस बल व मजिस्ट्रेटों की देखरेख में, अग्निपथ विरोधियों से निपटने के लिये चौक बन्द सुरक्षा व्यवस्था की गई।

आज रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों व हॉट स्पॉटों पर आदि स्थानों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गई। पूरे जिले में कानून व शांति का वातावरण बना रहा। भारत बंद आवाहन बेअसर रहा, जिले के सभी बाजार रोज की भांति खुले रहे। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे फर्रूखाबाद जंक्शन स्टेशन से रविवार को सुबह कानपुर जा रही 04134 पैसेंजर ट्रेन पर अग्निपथ योजना के विरोध में उपद्रवियों पथराव किये जाने के मामले में शहर कोतवाली पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया गया था तथा 23 के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया था।

उधर अग्निपथ के विरोध में सतर्क पुलिस ने शहर कोतवाली क्षेत्र में देवरामपुर रेलवे क्रासिंग के पास पुनः विरोध प्रदर्शन का प्रयास करने वाले गौरव कुमार, चन्दन, रिषभ व विकास कुमार उर्फ डम्पी सहित चार उपद्रवी युवकों को गिरफ्तार कर लिया और अन्य 15 अज्ञात उपद्रवियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें:-कानपुर: अग्निपथ योजना के खिलाफ सोशल मीडिया पर डाला भड़काऊ पोस्ट, गिरफ्तार