Khelo India Youth Games 2022 : पिता करते हैं दर्जी का काम, बेटे ने स्वर्ण पदक जीत रचा इतिहास

Khelo India Youth Games 2022 : पिता करते हैं दर्जी का काम, बेटे ने स्वर्ण पदक जीत रचा इतिहास

नई दिल्ली। आदिल अल्ताफ ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में जम्मू-कश्मीर के लिए साइकिलिंग में पहला स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया। श्रीनगर में दर्जी के बेटे ने शनिवार को लड़कों की 70 किमी रोड रेस में परचम लहराया। उन्होंने पिछले दिन 28 किमी रेस में रजत पदक जीता था। अल्ताफ के लिए यह …

नई दिल्ली। आदिल अल्ताफ ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में जम्मू-कश्मीर के लिए साइकिलिंग में पहला स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया। श्रीनगर में दर्जी के बेटे ने शनिवार को लड़कों की 70 किमी रोड रेस में परचम लहराया। उन्होंने पिछले दिन 28 किमी रेस में रजत पदक जीता था। अल्ताफ के लिए यह साइकिल रेस बिल्कुल भी आसान नहीं थी। उन्हें सिद्धेश पाटिल (महाराष्ट्र) और दिल्ली के अरशद फरीदी सहित कई अन्य प्रतिभागियों से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा। जीत के बाद आदिल ने कहा, ‘यह मेरे लिए एक बड़ा क्षण है। मैं यहां अच्छा प्रदर्शन करने के विश्वास के साथ आया था।’

बता दें कि 18 साल के अल्ताफ बचपन में मध्य कश्मीर के श्रीनगर जिले के लाल बाजार की भीड़-भाड़ वाली गलियों में साइकिल चलाते थे। धीरे-धीरे अल्ताफ को साइकिलिंग से लगाव हो गया और उनकी इसमें रुची बढ़ती गई। अल्ताफ 15 साल की उम्र में पहली बार अपने स्कूल कश्मीर हार्वर्ड में आयोजित एक साइकिलिंग प्रतियोगिता में भाग लिया था। यही से उन्होंने इस खेल को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया।

साइकिलिंग के प्रति अल्ताफ के जुनून को देखकर उनके पिता जैसे तैसे उनके लिए एक अच्छी साइकिल खरीदी। इसके बाद वे लगातार स्थानीय स्तर पर होने वाले प्रतियोगिता में भाग लेते रहे। उनकी प्रतिभा को उस समय एक बड़ी पहचान मिली जब उन्हें श्रीनगर के भारतीय स्टेट बैंक उनकी सहायता के लिए आगे आया और एमटीवी बाइक प्रतियोगिता में अल्ताफ को स्पॉन्सर किया, इस दौरान उन्हें 4.5 लाख की साइकिल मिली। वहीं अल्ताफ पिछले छह महीने से एनआईएस पटियाला में खेलो इंडिया गेम्स की तैयारी कर रहे थे।

भारतीय भारोत्तोलकों ने युवा विश्व चैम्पियनशिप में दो रजत पदक जीते
भारत की आकांक्षा किशोर व्यावरे (महिला, 40 किग्रा भार वर्ग) और विजय प्रजापति (पुरुष, 49 किग्रा भार वर्ग) ने मैक्सिको के लियोन में पुरुषों और महिलाओं के आईडब्ल्यूएफ युवा विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप 2022 में अपनी स्पर्धाओं में दूसरा स्थान हासिल किया। यह दोनों पदक प्रतियोगिता के शुरुआती दिन शनिवार को आये। आकांक्षा ने कुल 127 किग्रा (59 किग्रा + 68 किग्रा) का भार उठाया, जबकि विजय 175 किग्रा (78 किग्रा + 97 किग्रा) उठाने में सफल रहे। आकांक्षा भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के ‘नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (एनसीई, औरंगाबाद) और विजय इसके पटियाला इकाई के प्रशिक्षु हैं। भारतीय भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष सहदेव यादव ने यहां जारी बयान में कहा, ‘‘ मैं लियोन में 2022 आईडब्ल्यूएफ युवा विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप के दौरान अच्छा प्रदर्शन करने के लिए सभी भारोत्तोलकों को बधाई देना चाहता हूं और उन भारतीय कोचों के प्रयासों की सराहना करता हूं, जिन्होंने राष्ट्रीय शिविर में कम समय में एथलीटों को प्रशिक्षित किया है।’’

ये भी पढ़ें : पुरुषों के दबदबे वाले खेल में महिला क्रिकेट को सशक्त पहचान दिलाने वाली खिलाड़ी हैं मिताली राज

ताजा समाचार

मां मेरा क्या कसूर: बहराइच में सड़क किनारे मिला नवजात शिशु, जिला अस्पताल में भर्ती, सीडब्लूसी ने ली यह जिम्मेदारी
पीलीभीत: 6 साल बाद पीलीभीत-पूरनपुर ट्रैक से गुजरी समर स्पेशल ट्रेन...यात्रियों की उमड़ी भीड़, जीआरपी रही मुस्तैद
लखनऊ : इस सड़क पर खुला है नाले का ढक्कन, हादसे से सबक नहीं ले रहे अधिकारी
लखनऊ पूर्वी विधान सभा में भाजपा प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन,जयश्रीराम की गूंज
पीलीभीत: पूर्णागिरि जाने वाले श्रद्धालुओं को राहत, 28 से चलेगी टनकपुर-बरेली मेला स्पेशल ट्रेन...सफर होगा आसान
हल्द्वानी: विप्पणन अधिकारी टोलिया को विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा