Elon Musk के पिता को मिला था स्पर्म डोनेट करने का ऑफर, जानिए फिर क्या हुआ?

Elon Musk के पिता को मिला था स्पर्म डोनेट करने का ऑफर, जानिए फिर क्या हुआ?

वॉशिंगटन। एलन मस्क (Elon Musk) के पिता एर्रोल के अनुसार, कोलंबिया की एक कंपनी ने उनसे स्पर्म (Sperm) डोनेट करने का अनुरोध किया है ताकि अन्य महिलाओं को गर्भवती कर और अधिक एलन मस्क पैदा किए जा सकें। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 76-वर्षीय एर्रोल ने कहा, उन्होंने (कंपनी) पैसा नहीं दिया है…लेकिन फर्स्ट-क्लास की यात्रा …

वॉशिंगटन। एलन मस्क (Elon Musk) के पिता एर्रोल के अनुसार, कोलंबिया की एक कंपनी ने उनसे स्पर्म (Sperm) डोनेट करने का अनुरोध किया है ताकि अन्य महिलाओं को गर्भवती कर और अधिक एलन मस्क पैदा किए जा सकें। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 76-वर्षीय एर्रोल ने कहा, उन्होंने (कंपनी) पैसा नहीं दिया है…लेकिन फर्स्ट-क्लास की यात्रा और 5-स्टार होटल में रहने की पेशकश की है।

दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी एलन मस्क, जो अपने बयानों और ट्वीट्स की वजग से लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं, अब उनके पिता भी अपने बयानों की वजह से सुर्खियां बटोर रहे हैं। एलन मस्क के पिता एरल मस्क, जिन्होंने पिछले दिनों ये दावा कर सनसनी मचा थी कि, कि उन्होंने अपनी सौतेली बेटी से साल 2019 में एक बच्चे को पैदा किया है, अब उन्होंने दावा किया है, कि उन्हें स्पर्म दान देने के लिए कहा गया है, ताकि एलन मस्क की एक नई पीढ़ी पैदा हो सके।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 76 साल के एरल मस्क ने दावा किया है, कि उन्हें एलन मस्क की एक नई पीढ़ी बनाने के लिए शुक्राणु दान करने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि, “मुझे कोलंबिया में एक कंपनी मिली है जो चाहती है कि मैं उच्च श्रेणी की कोलंबियाई महिलाओं को गर्भवती करने के लिए शुक्राणु दान करूं, क्योंकि उन्होंने ऐसा डिमांड किया है’। एलन मस्क के पिता ने दावा करते हुए कहा कि, उन्हें कंपनी की तरफ से कहा गया, कि वो स्पर्म के लिए एलन मस्क के पास भला क्यों जाएं, जब एलन मस्क को पैदा करने वाला ही यहां मौजूद है। हालांकि, उन्होंने कहा कि, उन्हें उनकी सेवाओं के लिए कोई भुगतान का वादा नहीं किया गया था। लेकिन अगर वो अपना स्पर्म डोनेट करने के लिए सहमत हो जाए, तो शायद उन्हें कई तरह की सुविधाएं दी जाती।

एलन मस्क के पिता ने दावा करते हुए कहा कि, उन्होंने मुझे कोई पैसे की पेशकश नहीं की, लेकिन उन्होंने मुझे फर्स्ट क्लास की यात्रा और फाइव स्टार होटल में रहने और उस तरह की सभी चीजों की सुविधाएं उपलब्ध करवाने की पेशकश की है। जब एलन मस्क के पिता से पूछा गया, कि क्या वो इन सुविधाओं के बदले अपना स्पर्म डोनेट करने के लिए तैयार होंगे? तो उन्होंने कहा कि, ‘क्यों नहीं?’ द सन ने एलन मस्क के पिता के हवाले से कहा है कि, अगर मेरे पास एक और बच्चा होता, तो मैं ऐसा करता। मुझे कोई कारण नहीं दिखता है।

वहीं, इससे पहले एरोल मस्क ने अपनी सौतेली बेटी जाना के साथ एक गुप्त बच्चे की पुष्टि की थी। एरोल ने कहा था कि, पृथ्वी पर केवल एक चीज है, जिसके लिए हम पुनरुत्पादन करते हैं। आपको बता दें कि, एरल मस्क भी पेशे से इंजीनियर हैं, उन्होंने बताया कि हम इस दुनिया में एक ही चीज के लिए धरती पर हैं और वह है प्रजनन।

असल में धरती पर मनुष्य हैं ही नहीं : एलन मस्क
एलन मस्क ने दुनियाभर में जनसंख्या घनत्व को दर्शाते एक ग्राफिक पर कहा है, “असल में धरती पर मनुष्य हैं ही नहीं।” हाल ही में खबर आई थी कि नवंबर-2021 में न्यूरालिंक की शीर्ष अधिकारी शिवॉन ज़िलिस के साथ मस्क जुड़वां बच्चों के पिता बने थे जिसके बाद उन्होंने कहा था, “मैं…कम जनसंख्या संकट में मदद…की पूरी कोशिश…कर रहा हूं।”

ये भी पढ़ें : एलन मस्क ने ट्विटर के CEO पराग अग्रवाल को दी धमकी, कहा- आपके वकीलों को रोकने की जरूरत