दुबई में बुर्ज खलीफा के पास 35 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, कई घंटों बाद पाया गया काबू

दुबई में बुर्ज खलीफा के पास 35 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, कई घंटों बाद पाया गया काबू

दुबई। दुबई में दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा के पास 35 मंजिला एक इमारत में सोमवार तड़के भीषण आग लग गई। हादसे में किसी के हताहत होने की तत्काल कोई खबर नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। इमारत से काले रंग …

दुबई। दुबई में दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा के पास 35 मंजिला एक इमारत में सोमवार तड़के भीषण आग लग गई। हादसे में किसी के हताहत होने की तत्काल कोई खबर नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है।

इमारत से काले रंग का धुआं निकलते हुए देखे जा सकता था, जो अमीरात में सरकार समर्थित डेवलपर ‘एमार’ के ‘8 बुलेवार्ड वॉक’ नामक टावर की एक श्रृंखला का हिस्सा है। दुबई पुलिस और असैन्य सुरक्षा विभाग ने आग लगने की तत्काल पुष्टि नहीं की है। ‘एमार’ के अधिकारियों से भी सम्पर्क किया गया, लेकिन उनकी ओर से भी कोई जवाब नहीं मिला। दुबई में 2015 में नववर्ष की पूर्व संध्या पर भी बुर्ज खलीफा के पास ‘एड्रेस डाउनटाउन’ में आग लग गई थी।

बगदाद में आग लगने के बाद ढही इमारत, 28 लोग घायल
इधर, इराक की राजधानी बगदाद में एक वाणिज्यिक इमारत आग लग जाने के बाद ढह गई, जिसके कारण देश के असैन्य सुरक्षा निदेशालय के प्रमुख समेत 28 लोग घायल हो गए। अधिकारियों और सरकार समाचार एजेंसी ने यह जानकारी दी। आधिकारिक ‘इराकी न्यूज एजेंसी’ ने बताया कि असैन्य सुरक्षा निदेशक मेजर जनरल काधिम बोहान और कुछ दमकलकर्मी घायलों में शामिल हैं। हादसे में किसी की मौत होने की फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है। आग लगने के कारण के बारे में भी तत्काल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है। बगदाद में अल-रुसाफा जिले के असैन्य सुरक्षा निदेशक ब्रिगेडियर जनरल कुसाई यूनुस ने ‘द एसोसिएटेड प्रेस’ (एपी) को बताया कि कम से कम 28 लोग घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि इमारत की तीन में से दो मंजिल आग लगने के कारण ढह गईं।

ये भी पढ़ें : भारत में अवैध हैकर के जरिये विशिष्ट लोगों और राज्यों को निशाना बनाया जा रहा: रिपोर्ट

ताजा समाचार

कानपुर के कल्याणपुर में दरोगा के बेटे का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला: मानसिक तनाव में चल रहा था...
कानपुर में होटल में दुष्कर्म का आरोप लगाकर हंगामा: प्रापर्टी डीलर की पिटाई, पुलिस ने दर्ज की FIR
VIDEO: दुलकर सलमान और विजय देवरकोंडा के साथ जसलीन रॉयल का खास और यादगार पल!
शाहजहांपुर: सीज खाते से तीन करोड़ निकालने में फंसे बैंक अधिकारी और चीफ ट्रस्टी
Exclusive: कानपुर के किदवई नगर में गहराया जल संकट, सूटरगंज में सुधरे हाल, शहर के बाहरी क्षेत्रों में बढ़ा पानी का दोहन
डोनाल्ड ट्रंप ने जस्टिन ट्रूडो का उपहास उड़ाया, उन्हें ‘कनाडा का गवर्नर’ कहा