86 नर्सों को मिली पदोन्नति, बनीं असिस्टेंट नर्सिंग सुपरिटेंडेंट

86 नर्सों को मिली पदोन्नति, बनीं असिस्टेंट नर्सिंग सुपरिटेंडेंट

लखनऊ। स्वास्थ्य विभाग ने सात असिस्टेंट नर्सिंग सुपरिटेंडेंट को (सहायक नर्सिंग अधीक्षक) को डिप्टी नर्सिंग सुपरिटेंडेंट (उपनर्सिंग अधीक्षक) पद पर पदोन्नत किया गया है, वहीं 86 सिस्टर्स को असिस्टेंट नर्सिंग सुपरिटेंडेंट (सहायक नर्सिंग अधीक्षक) पद पर पदोन्नति दी गयी है। जिससे पूरे प्रदेश के नर्सिंग संवर्ग में ख़ुशी की लहर व्याप्त है। राजकीय नर्सेज संघ …

लखनऊ। स्वास्थ्य विभाग ने सात असिस्टेंट नर्सिंग सुपरिटेंडेंट को (सहायक नर्सिंग अधीक्षक) को डिप्टी नर्सिंग सुपरिटेंडेंट (उपनर्सिंग अधीक्षक) पद पर पदोन्नत किया गया है, वहीं 86 सिस्टर्स को असिस्टेंट नर्सिंग सुपरिटेंडेंट (सहायक नर्सिंग अधीक्षक) पद पर पदोन्नति दी गयी है। जिससे पूरे प्रदेश के नर्सिंग संवर्ग में ख़ुशी की लहर व्याप्त है।

राजकीय नर्सेज संघ के महामन्त्री अशोक कुमार ने महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य डॉ. वेद व्रत सिंह व निदेशक नर्सिंग डॉ. रागिनी गुप्ता को धन्यवाद देते हुए शेष पदों पर भी शीघ्र पदोन्नति कराने की अपील की है,साथ ही प्रदेश के रिक्त पड़े नर्सिंग सँवर्ग के पदों को जनहित में तत्काल प्रभाव से भरने की मांग की है।

यह भी पढ़ें:-नर्सों के वेतन संबंधी आदेश नहीं मानने पर अवमानना कार्यवाही का सामना करना होगा- HC