यूपी चुनाव: विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस में 78 दावेदार आए सामने, जानें

यूपी चुनाव: विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस में 78 दावेदार आए सामने, जानें

प्रयागराज। आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly elections) के लिए कांग्रेस (Congress) की ओर से प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली गई है। पार्टी जल्द ही उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर सकती है। वहीं, जिले से कुल 78 लोगों ने टिकट के लिए दावेदारी पेश की है। वहीं, कुछ लोगों ने आवेदन पत्र …

प्रयागराज। आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly elections) के लिए कांग्रेस (Congress) की ओर से प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली गई है। पार्टी जल्द ही उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर सकती है। वहीं, जिले से कुल 78 लोगों ने टिकट के लिए दावेदारी पेश की है।

वहीं, कुछ लोगों ने आवेदन पत्र जिले की कार्यकारिणी को सौंपे हैं, तो कुछ ने राज्य कार्यकारिणी(state executive) के समक्ष दावेदारी प्रस्तुत की है। सबसे अधिक आवेदन फूलपुर और कोरांव विधानसभा (Koraon Assembly) सीट के लिए किए गए हैं। इन दोनों सीटों पर 10-10 लोगों ने दावेदारी की है।

शहर उत्तरी से पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह का नाम तीन हफ्ते पहले ही घोषित हो चुका है। पार्टी ने बाकी सीटों के लिए 25 सितंबर से दावेदारों से आवेदन मांगे थे। रविवार को दावेदारी का अंतिम दिन था। पार्टी पदाधिकारियों के मुताबिक कुल 78 दावेदारों ने चुनावी मैदान में उतरने की इच्छा जताई है। ये सभी पार्टी के कैडर से जुड़े हैं।

इसके अलावा यमुनापार के अध्यक्ष अरुण तिवारी ने बताया कि यमुनापार की चार विधानसभा सीटों के लिए 31 दावेदार सामने आए हैं। इसमें कोरांव से 10, बारा से पांच, करछना से सात और मेजा से छह लोगों ने दावेदारी की है।