रामपुर: किसान के घर से नकब लगाकर एक लाख की नगदी समेत 5 लाख की चोरी

रामपुर: किसान के घर से नकब लगाकर एक लाख की नगदी समेत 5 लाख की चोरी

रामपुर, अमृत विचार। चौकी क्षेत्र के गांव बिजारखाता में चोरों ने रात एक किसान के घर को निशाना बना लिया। नकबजनी कर मैंथा आयल समेत 5 लाख का सामान चोरी कर ले गए। पीड़ित किसान ने चोरी की सूचना मसवासी पुलिस को तहरीर में दी है। मंगलवार रात चोरों ने किसान मोहम्मद हनीफ पुत्र शराफत …

रामपुर, अमृत विचार। चौकी क्षेत्र के गांव बिजारखाता में चोरों ने रात एक किसान के घर को निशाना बना लिया। नकबजनी कर मैंथा आयल समेत 5 लाख का सामान चोरी कर ले गए। पीड़ित किसान ने चोरी की सूचना मसवासी पुलिस को तहरीर में दी है।

मंगलवार रात चोरों ने किसान मोहम्मद हनीफ पुत्र शराफत के मकान में नकबजनी की और घर में घुस गए। किसान का परिवार घर के आंगन में सो रहा था। चोरों ने 50 किलो मैंथा आयल, 10 तोले सोने के आभूषण, 1 लाख की नगदी अलमारी से निकालकर ले जाने में सफल हो गए।

सुबह होने पर पास पड़ोसियों ने किसान को मकान के पीछे रास्ते पर नकब लगने की जानकारी दी तो किसान के होश उड़ गए। मोहल्ले के लोग भी इकट्ठे हो गए, किसान ने बताया कि उसकी एक रिश्तेदारी में शादी थी। उसके जेवरात भी उसी के घर में रखे थे। अलमारी में जेवर भी था। तहरीर मिलने के बाद भी पुलिस ने मौके का मुआयना किया है। चोरी के बाद से गांव में दहशत का माहौल है

ताजा समाचार

Banda: मुख्तार की बेटे उमर से बातचीत का AUDIO वायरल; कहा था- 'अल्लाह को अगर जिंदा रखना होगा तो रूह रहेगी...'
लखनऊ: रमजान के पाक महीने में हुआ अतीक और मुख्तार का अंत, दोनों की मौत में हैं काफी समानताएं, जानिए कैसे?
Banda: माफिया मुख्तार की मौत की होगी न्यायिक व मजिस्ट्रेटी जांच; बेटे उमर ने जेल प्रशासन पर लगाया यह आरोप...
लखीमपुर-खीरी: सड़क हादसों में दो बच्चियों की मौत, मचा कोहराम
गोंडा: पैरामिलिट्री फोर्स के साथ एसपी ने किया रूट मार्च, कहा- अफवाह फैलाने वालों पर है पुलिस की नजर
गोंडा: छापेमारी में पकड़ा गया 18 बोरी सरकारी खाद्यान्न, एसडीएम ने पूर्ति निरीक्षक को सौंपी जांच