गाजियाबाद में कोरोना वैक्‍सीन की पहली डोज लगवाकर गायब हुए 3 लाख लोग, जानें पूरा मामला

गाजियाबाद में कोरोना वैक्‍सीन की पहली डोज लगवाकर गायब हुए 3 लाख लोग, जानें पूरा मामला

गाजियाबाद। जिले में कोरोना की दूसरी डोज के लिए स्‍वास्‍थ्‍य विभाग लगातार अपील कर रहा है। बावजूद इसके करीब 3 लाख लोग वैक्‍सीन लगवाने नहीं पहुंचे हैं। इन लोगों ने 84 दिन का समय पूरा कर लिया है। इसमें फ्रंट लाइन वर्कर से लेकर युवा और बुजुर्ग तक शामिल हैं। पिछले दो महीने से कोरोना …

गाजियाबाद। जिले में कोरोना की दूसरी डोज के लिए स्‍वास्‍थ्‍य विभाग लगातार अपील कर रहा है। बावजूद इसके करीब 3 लाख लोग वैक्‍सीन लगवाने नहीं पहुंचे हैं। इन लोगों ने 84 दिन का समय पूरा कर लिया है। इसमें फ्रंट लाइन वर्कर से लेकर युवा और बुजुर्ग तक शामिल हैं। पिछले दो महीने से कोरोना संक्रमण की दर में कमी आने के कारण लोग पहली डोज लेने के बाद रुचि नहीं दिखा रहे हैं। पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर शुक्रवार को दोबारा से अभियान चलाया गया है।

बता दें कि गाजियाबाद में अब तक करीब 23 लाख वैक्‍सीन की डोज लग चुकी है। इनमें करीब 17 लाख से अधिक को पहली और पांच लाख से अधिक को दूसरी डोज लग चुकी है। करीब तीन लाख लोगों को वैक्‍सीन लगवाए हुए 84 दिन से अधिक हो चुके हैं। सीएमओ डा. भवतोष शंखधर भी लगातार लोगों से अपील कर रहे हैं, इसके बावजूद लोग वैक्‍सीन लगवाने नहीं पहुंच रहे हैं। सीएमओ के अनुसार ये लोग पहली डोज लगवाने के बाद लापरवाही बरत रहे हैं।

1.11 लाख वैक्‍सीन लगाने की तैयारी

जिले में शुक्रवार को वैक्सीनेशन के मेगा ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर जिले में वैक्सीनेशन का मेगा ड्राइव चल रहा है। वैक्सीनेशन के नोडल अधिकारी डॉ. जीपी मथूरिया ने बताया कि 85 हजार टीकाकरण का लक्ष्य शासन ने दिया है, लेकिन स्थानीय स्तर पर 1.11 लाख वैक्सीनेशन की तैयारी की गई है।

अब तक वैक्‍सीनेशन..

  • कुल वैक्‍सीनेशन-2356998
  • पहला डोज-1799914
  • दूसरा डोज-557084
  • एक भी डोज नहीं लगा- 443002
  • दूसरा डोज लगना है-1242830
  • दूसरी डोज का समय हो चुका है पूरा- 289378
  • उम्र-पहला डोज- दूसरा डोज
  • 18 से 44 वर्ष-1153632-214149
  • 45 से अधिक- 582433- 295945
  • कोविशील्‍ड-2083755- दूसरा डोज नहीं लगवा रहे-246090
  • कोवैक्सिन- 273582- दूसरा डोज नहीं लगवा रहे- 42288