लखनऊ में कोरोना के 131 नये मरीज मिले

लखनऊ में कोरोना के 131 नये मरीज मिले

लखनऊ। राजधानी में आज 131 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है, वहीं 94 कोरोना संक्रमित मरीज वायरस की चपेट से बाहर आये हैं। जिन मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुयी है,उनमें 63 व 68 महिलायें शामिल हैं। बीते पांच दिनों बाद आज कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 150 के नीचे आया है। हालांकि …

लखनऊ। राजधानी में आज 131 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है, वहीं 94 कोरोना संक्रमित मरीज वायरस की चपेट से बाहर आये हैं। जिन मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुयी है,उनमें 63 व 68 महिलायें शामिल हैं। बीते पांच दिनों बाद आज कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 150 के नीचे आया है।

हालांकि आज आयी जांच रिपोर्ट में पुरूषों से ज्यादा महिलायें कोरोना संक्रमण से ग्रसित पायी हैं। वहीं बीते शनिवार को 165 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुयी थी,जबकि 12 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हुये थे। कल आलमबाग में सबसे ज्यादा मरीज जांच के बाद संक्रमित पाये गये थे,वहीं आज चिनहट क्षेत्र में संक्रमितों की संख्या सबसे ज्यादा रही है।

इलाके संक्रमितों की संख्या

  • चिनहट 25
  • अलीगंज 20
  • इन्दिरानगर 15
  • आलमबाग 14
  • रेडक्रास 12
  • सरोजनीनगर 12
  • सिल्वर जुबली 9
  • एन के रोड 7
  • मलिहाबाद 2
  • माल 2
  • गोसाईगंज 3
  • गुडम्बा 1
  • टूडियागंज 2

यह भी पढ़ें:-बरेली: शासन से फटकार के बाद भी नहीं बढ़ रहीं कोरोना जांचें