दरअसल, सऊदी अरब के प्रिंस अल-वालिद बिन खालिद बिन तलाल ने हाल ही में 18 अप्रैल को 36वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. जब वह लगभग 20 सालों से कोमा में हैं
वे वेंटिलेटर पर हैं. हालांकि, डॉक्टरों ने उनके परिवार को लाइफ सपोर्ट सिस्टम से हटाने की सलाह दी थी. लेकिन उनके पिता ने इससे से इनकार कर दिया. उन्हें उम्मीद थी कि उनके ठीक होने की संभावना है.
प्रिंस अल-वालिद सऊदी अरब के फाउंडर किंग अब्दुल अजीज के परपोते हैं. फिलहाल उनका इलाज रियाद के किंग अब्दुल अजीज मेडिकल सिटी में एक फूल टाइम मेडिकल टीम की देखरेख में चल रहा है
पिछले हफ़्ते जब वे 36 साल के हुए, तो 'स्लीपिंग प्रिंस' ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं. यूजर्स ने उनके परिवार के सदस्यों के साथ उनकी जमकर तस्वीरें शेयर कीं.