टॉप 10 में जहां पांच लड़कियों ने अपनी जगह पक्की की है, वहीं टॉप 2 रैंक पर दो बेटियों का कब्जा रहा

आइए जानते हैं UPSC 2024 में टॉप करने वालीं पांच होनहार बेटियों के बारे में...

रैंक1:शक्ति दुबे (प्रयागराज, उत्तर प्रदेश) UPSC 2024

ऑल इंडिया टॉपर बनीं शक्ति दुबे प्रयागराज की रहने वाली हैं. साइंस बैकग्राउंड से आने वाली शक्ति ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से बायोकेमिस्ट्री में बीएससी की और फिर बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा किया.

रैंक 2: हर्षिता गोयल (हरियाणा से गुजरात तक का सफर) UPSC 2024

दूसरे स्थान पर रहीं हर्षिता गोयल मूल रूप से हरियाणा की हैं, लेकिन कई वर्षों से गुजरात के वडोदरा में रह रही हैं. हर्षिता एक चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं और उन्होंने समाज सेवा के लिए अपनी फाइनेंस की दुनिया को छोड़ दिया. वे ‘Belief Foundation’ नामक NGO के साथ जुड़ी रहीं जो थैलेसीमिया और कैंसर से जूझ रहे बच्चों की मदद करता है

रैंक 4: मार्गी चिराग शाह (अहमदाबाद, गुजरात) UPSC 2024

गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर इंजीनियरिंग करने वाली मार्गी ने समाजशास्त्र को वैकल्पिक विषय के रूप में चुना और ऑल इंडिया चौथा स्थान हासिल किया. टेक्निकल बैकग्राउंड के बावजूद समाज से जुड़ाव ने उन्हें इस क्षेत्र में आने की प्रेरणा दी.

रैंक 6: कोमल पूनिया (सहारनपुर, उत्तर प्रदेश) UPSC 2024

दूसरे प्रयास में UPSC क्लियर कर कोमल पूनिया ने सहारनपुर जिले का नाम रोशन किया है. कोमल की मेहनत और जज़्बे ने यह दिखा दिया कि लगन और निरंतर प्रयास से कोई भी मंजिल पाई जा सकती है.