Kanpur: डफरिन अस्पताल पहुंची आरआरटीसी मैटरिंग टीम, गर्भवतियों की परेशानी कम करने को डॉक्टरों को दिया प्रशिक्षण

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। गर्भावस्था के दौरान होने वाली परेशानियों और प्रसव के समय होने वाली जटिलताओं को कम करने के लिए डफरिन अस्पताल के डॉक्टरों को जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञों ने प्रशिक्षित किया। जन्म के तुंरत बाद बच्चों को होने वाली बीमारियों से बचाव की भी जानकारी टीम द्वारा दी गई। 

बड़ा चौराहा स्थित डफरिन अस्पताल में बुधवार को रिजनल रिसोर्स ट्रेनिंग सेंटर (आरआरटीसी) की टीम ने मैटरिंग विजिट की। विजिट टीम में जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग क विभागाध्यक्ष प्रो.रेनू गुप्ता, प्रो. शैली अग्रवाल, बाल रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.अरुण कुमार आर्या व एनेस्थिसिया विभाग से एक डॉक्टर शामिल थे। टीम ने अस्पताल में मौजूद व्यवस्था देखी और मरीजों के इलाज की जानकारी ली। 

डफरिन अस्पताल की छह स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, तीन बाल रोग विशेषज्ञ और एक एनेस्थिसिया विभाग के डॉक्टर से पूछताछ की। विशेषज्ञों ने गर्भावास्था या प्रसव के दौरान होने वाली परेशानी को कम करने के कई आसान उपाय बताकर डॉक्टरों को प्रशिक्षित किया। डॉ.अरुण कुमार आर्या ने प्रसव के बाद बच्चों को होने वाली बीमारी से बचाने के लिए प्रशिक्षित किया। प्रो.रेनू गुप्ता ने बताया कि अस्पताल में डॉक्टरों को प्रशिक्षित किया गया है। 

यह भी पढ़ें- Kanpur: वृहद गोआश्रय स्थल में मिला घटिया निर्माण, डीएम ने जताई नाराजगी, काली सूची में जाएगी कार्यदायी संस्था

 

संबंधित समाचार