गोरखपुर कैंट स्टेशन से चलेंगी तीन जोड़ी ट्रेनें,जनरल यात्रियों को मिलेगी सुविधा

गोरखपुर कैंट स्टेशन से चलेंगी तीन जोड़ी ट्रेनें,जनरल यात्रियों को मिलेगी सुविधा

लखनऊ अमृत विचार । पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के गोरखपुर कैंट स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के बाद तीन प्लेटफार्म की उपलब्धता सुनिश्चित हुई है। ट्रेनों के बेहतर संचालन,समयबद्धता बढ़ाने और यात्री सुविधाओं को बेहतर करने के उद्देश्य से रेलवे प्रशासन ने तीन जोड़ी ट्रेनों को गोरखपुर जंक्शन के स्थान पर गोरखपुर कैंट स्टेशन से चलाने का निर्णय लिया गया है। जिसके तहत ट्रेनों को 13 मई से दिए गए चलाया जाएगा।
 
गोरखपुर कैंट से चलने वाली ट्रेनें --
 
 पैसेंजर संख्या 05096 (गोरखपुर -नरकटियागंज ) गोरखपुर कैंट से प्रातः 07ः10 बजे प्रस्थान करेगी।
गोरखपुर जं से चलने वाली अनारक्षित पैसेंजर संख्या 05498 (गोरखपुर -नरकटियागंज ) गोरखपुर कैंट से रात्रि 23ः00 बजे प्रस्थान करेगी।
गोरखपुर जं से चलने वाली अनारक्षित पैसेंजर संख्या 05036 (नकहा जंगल-सीवान जं) गोरखपुर कैंट से प्रातः 05ः40 बजे प्रस्थान करेगी।
 
इसी प्रकार पैसेंजर गाड़ी संख्या 05449 (नरकटियागंज जं-गोरखपुर जं) का आगमन प्रातः 05ः45 बजे, सवारी गाड़ी संख्या 05095 (नरकटियागंज जं-गोरखपुर जं) का आगमन 20ः30 बजे और सवारी गाड़ी संख्या 05039 (नरकटियागंज जं-नकहा जंगल) का आगमन 23ः55 बजे गोरखपुर कैंट स्टेशन पर होगा।