कासगंज: सड़क पर चलते लोगों से मोबाइल छीनने के आरोपी को पुलिस ने पकड़ा, भेजा जेल

कासगंज: सड़क पर चलते लोगों से मोबाइल छीनने के आरोपी को पुलिस ने पकड़ा, भेजा जेल

कासगंज,अमृत विचार: सदर कोतवाली पुलिस ने राह चलते लोगों से मोबाइल छीनने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से राहगीरों से छीने गए दो मोबाइल भी बरामद किए हैं। आरोपी को पूछताछ के बाद न्यायलाय में पेश किया गया। जहां से जेल भेजने की कार्यवाही की गई है। 

जिले में राहगीरों से मोबाइल छीनने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने बीती 9 मई को एक व्यक्ति से मोबाइल छीना था। इस मामले में थाने में मुकदमा दर्ज था। आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस ने मिली सूचना के आधार पर आशीष कश्यप निवासी गांव महदवा थाना अमांपुर को गिरफ्तार कर लिया। 

आरोपी को थाने लाकर पूछताछ की गई। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने मोबाइल छीनने की घटना को अंजाम देने स्वीकारा है। इंस्पेक्टर रामवकील सिंह ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध थाना अमांपुर में पॉक्सो एक्ट का मुकदमा दर्ज है। आरोपी के कब्जे से छीने गए दो मोबाइल बरामद हुए हैं। आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है। न्यायालय ने आरोपी को जेल भेजा है।

ये भी पढ़ें- कासगंज: गैंगस्टर के दोषी को कोर्ट ने सुनाई सजा, लगाया इतने का जुर्माना