मोदी ने 10 साल में अडाणी को कई परियोजनाएं दीं: प्रधानमंत्री की टिप्पणी पर राहुल गांधी का पलटवार

मोदी ने 10 साल में अडाणी को कई परियोजनाएं दीं: प्रधानमंत्री की टिप्पणी पर राहुल गांधी का पलटवार

हैदराबाद: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि पिछले 10 वर्षों के दौरान बंदरगाहों, हवाई अड्डों और रक्षा अनुबंधों जैसी कई बुनियादी ढांचा परियोजनाएं "अडाणी को दे दी गईं"। वायनाड से राहुल सांसद गांधी ने तेलंगाना में एक चुनावी रैली में यह बात कही।

इससे एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि चुनाव की घोषणा के बाद राहुल गांधी अपने भाषणों में अब 'अडाणी-अंबानी' का नाम क्यों नहीं ले रहे। मोदी पर निशाना साधते हुए गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने पूरे देश में सिर्फ 20-22 लोगों के लिए काम किया है और उन्हें अरबपति बना दिया है।

गांधी ने मोदी पर आरक्षण खत्म करने के लिए कई सरकारी कंपनियों का निजीकरण करने का आरोप लगाया। कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘भाजपा आरक्षण खत्म करना चाहती है,

जबकि कांग्रेस इसे 50 फीसदी से ज्यादा बढ़ाना चाहती है।’’ उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो पूरे देश में जाति जनगणना कराई जाएगी। संविधान बदलने संबंधी कुछ भाजपा नेताओं की टिप्पणियों के संदर्भ में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि कोई ताकत ऐसा नहीं कर सकती।

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री वास्तविक मुद्दे छोड़ केवल हिंदू-मुस्लिम पर बहस छेड़ने में लगे : तेजस्वी यादव