सुलतानपुर: अनियंत्रित ट्रैक्टर नहर में पलटा, दो की मौत, एक गंभीर

बल्दीराय थाना क्षेत्र के बगहुली गांव का मामला 

सुलतानपुर: अनियंत्रित ट्रैक्टर नहर में पलटा, दो की मौत, एक गंभीर

विंदेश्वरीगंज/सुलतानपुर, अमृत विचार। गुरुवार की दोपहर बल्दीराय थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हो गया। जिसमें किशोर व युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य किशोर गंभीर रूप से घायल है। एक ही गांव में दो मौत से कोहराम मचा हुआ है। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।

गुरुवार को बल्दीराय थाना क्षेत्र के बगहुली गांव निवासी देवेंद्र यादव (40) पुत्र स्व. इंद्रपाल यादव और इसी गांव का वंश यादव (15) पुत्र काशीनाथ के साथ ट्रैक्टर से बघौना बाजार आए हुए थे। बताया जा रहा है कि देवेंद्र और साथी ट्रैक्टर बनवाकर दोपहर घर लौट रहे थे। जैसे ही वह लोग बघौना स्थित शारदा सहायक खंड 16 नहर के पास पहुंचे थे कि अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरा। जिससे ट्रैक्टर चालक व उस पर बैठा किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए। हल्ला गुहार पर पहुंचे ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

3

साथ ही नहर में पानी न होने के चलते बचाव में जुट गए।जब तक बल्दीराय पुलिस मौके पर पहुंची तब तक देवेंद्र की मौत हो चुकी थी। वही घायल किशोर को सीएचसी भेजा, जहां उसकी भी इलाज के दौरान मौत हो गई। वही इस दुघर्टना में अमेठी के मुसाफिरखाना अंतर्गत पिंडारा निवासी अजय (14) पुत्र कृष्ण प्रसाद भी चोटिल हुआ। जिसका सीएचसी पर इलाज चल रहा है।

बल्दीराय एसएचओ आरबी सुमन ने बताया कि मृतकों के शव का पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
वहीं, मृतक देवेंद्र के परिवार में पत्नी सुनीता व दो पुत्री तथा एक पुत्र है। वहीं, मृतक वंश कुमार यादव की अभी शादी नहीं हुई थी। परिवार में मां-बाप तथा दो भाई व चार बहने हैं, मृतक भाइयों में बड़ा था।

यह भी पढ़ें:-बाराबंकी: होमवर्क पूरा न होने पर शिक्षिका ने छात्रा से लगवाईं 800 उठक-बैठक, छड़ी से पीटा, पैरों में आई सूजन, डीएम से शिकायत

ताजा समाचार

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल ने संसद में हासिल किया विश्वास मत 
हथियार छोड़ दो, परिवार के पास लौट आओः मतदान केंद्र से भाई की आतंकवादी से अपील
बाराबंकी: कल्याणी नदी पर पीपे का पुल बनवाने के आश्वासन पर माने ग्रामीण, शरू हुआ मतदान
Government Job: बी.कॉम या एम.कॉम विषय से की है आपने पढ़ाई तो तुरंत करें इस सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई
Video: गोंडा सपा प्रत्याशी ने भयमुक्त मतदान प्रक्रिया पर उठाए सवाल, डीएम ने किया खारिज
दीक्षा ऐप के इस्तेमाल में प्रदेश में छठवें स्थान पर रहा Unnao, जारी सूची के मुताबिक 6471 डिवाइस पर 19630 सामग्री का किया गया अध्ययन