छत्तीसगढ़: 10वीं और 12वीं बोर्ड के नतीजे घोषित, छात्राओं का रहा दबदबा

छत्तीसगढ़: 10वीं और 12वीं बोर्ड के नतीजे घोषित, छात्राओं का रहा दबदबा

रायपुर। छत्तीसगढ़ में हाईस्कूल(10वीं) और हायर सेकेंडरी(12वीं) बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे गुरुवार को घोषित कर दिये गये जिसमें इस बार भी छात्राओं ने बाजी मारी है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की अध्यक्ष रेणु पिल्ले और सचिव पुष्पा साहू ने परीक्षा परिणामों की घोषणा की। कक्षा 12वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों का प्रतिशत 50.74 रहा , वहीं 10वीं की परीक्षा का परिणाम 75.61 फीसदी रहा। बारहवी बोर्ड की परीक्षा में टॉप थ्री में तीन छात्राओं ने स्थान बनाया है। 

इनमें महासमुंद की महक अग्रवाल पहले तथा बलौदाबाजार की कोमल दूसरे स्थान पर रही वहीं बलौदाबाजार की ही प्रीति और आयुषी ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया है। इसी प्रकार 10वीँ बोर्ड की परीक्षा में सिमरन , होनिशा और श्रेयांश क्रमश: पहले , दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।

पिल्ले ने बताया कि 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में करीब छह लाख छात्र शामिल हुए थे। दोनों परीक्षाओं के परिणाम छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट सीजीबीएसई.निक.इन अथवा रिजल्ट.सीजी.निक.इन पर देखे जा सकते हैं। 

यह भी पढ़ें- Gujarat Board 12th Result 2024: गुजरात बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट किया जारी, छात्राओं ने मारी बाजी

ताजा समाचार

ओडिशा से बीजद सरकार की विदाई होने वाली है: प्रधानमंत्री मोदी
Unnao: आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कंटेनर ने लोडर को टक्कर मारी, चालक की मौत व क्लीनर घायल
आजादी के 75 साल बाद गांव के लोगों को नसीब नहीं नदी पर पुल, नाव में सवार होकर भरवलिया बूथ पर पहुंचे मतदाता
अमरोहा : गर्मी से बेहाल लोग, तेज धूप और लू के थपेड़ों से जनजीवन अस्त व्यस्त
कल्याणी नदी पर पुल निर्माण को लेकर मतदाताओं में आक्रोश, मतदान का किया बहिष्कार-मनाने में जुटे अफसर  
पीलीभीत: अयोध्यापुरम के लोगों को सता रही घर बचाने की चिंता, निजी खर्च पर शुरू कराए काम...नासूर बना नाला निर्माण