Fatehpur: मिड डे मील में बड़ा भ्रष्टाचार आया सामने; स्कूल में भिड़े शिक्षक, जमकर हुई मारपीट, चलीं कुर्सियां, देखें- VIDEO

Fatehpur: मिड डे मील में बड़ा भ्रष्टाचार आया सामने; स्कूल में भिड़े शिक्षक, जमकर हुई मारपीट, चलीं कुर्सियां, देखें- VIDEO

फतेहपुर, अमृत विचार। खागा क्षेत्र में एक इंटर कालेज में मिड-डे-मील को लेकर फैले भ्रष्टाचार व रकम के हेरफेर को लेकर स्कूल के शिक्षक आपस में भिड़ गए। दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे और मारपीट होती रही। मारपीट में तीन शिक्षक घायल हो गए। घटना की तहरीर दोनों ओर से पुलिस को दी गई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

खागा के एक इंटर कॉलेज से यह मामला सामने आया है। मिड-डे मील से जुड़ा भ्रष्टाचार का यह मामला मारपीट तक जा पहुंचा। छात्रों के सामने ही शिक्षकों के बीच मारपीट होती रही। जिसमें तीन शिक्षक घायल हुए हैं। शिक्षक सुनील सिंह का आरोप है कि सत्र 2023-24 के दौरान और वर्तमान सत्र में स्कूल के छात्रों से अवैध रुप से वसूली करवाई जा रही है। 

यही नहीं, न तो मध्याह्न का भोजन बनवाया जाता है केवल उसके एवज में लाखों की रकम की हेराफेरी की जा रही है। जब यह बात सुनील ने साथी शिक्षक संदीप से की तो दोनों में कहासुनी शुरू हो गयी। इसी को लेकर दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई। साथी शिक्षकों ने उन्हें अलग किया। शिक्षक सुनील सिंह ने इस मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों से की है। 

शिक्षक सुनील सिंह का आरोप है कि पिछले सत्र और वर्तमान सत्र में छात्रों से अवैध वसूली के साथ बिना मध्यान्ह भोजन बनवाने में करीब दस लाख रुपए की हेराफेरी की गई है। मामले में कोतवाल तेज बहादुर सिंह ने बताया कि दोनों ओर से तहरीर दी गई है, सीसीटीवी फुटेज खंगालकर जानकारी जुटाई जा रही है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: प्राइमरी स्कूल में फांसी पर लटका मिला युवती का शव; बच्चे देखकर दहशत में आए, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

 

ताजा समाचार