Bareilly: शराब तस्कर से परेशान हैं सुमन विहार के लोग, शिकायत के बाद भी पुलिस नहीं दे रही ध्यान

Bareilly: शराब तस्कर से परेशान हैं सुमन विहार के लोग, शिकायत के बाद भी पुलिस नहीं दे रही ध्यान

शराब पीकर विवाद करते लोग

बरेली, अमृत विचार। शराब तस्कर से सुमन विहार के लोग परेशान हैं। आरोप है कि विरोध करने पर तस्कर के परिवार की महिलाएं झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देती हैं। तस्कर के साथी शराब पीकर रात में मोहल्ले में उत्पात मचाते हैं। शिकायत के बाद भी पुलिस ध्यान नहीं दे रही है। नाराज लोगों ने एसएसपी से शिकायत करने की बात कही है।

इज्जतनगर के सुमन विहार कॉलोनी निवासी अमित कुमार साही ने बताया कि उनकी कॉलोनी में रहने वाला शराब तस्कर और उसके साथी आए दिन परेशान करते हैं। 22 मार्च को आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने छापामार कर तस्कर को गिरफ्तार किया था। उसके घर से भारी मात्रा में शराब बरामद हुई थी। 

इस प्रकरण में उसे जेल भेजा गया था। कुछ दिन पहले वह जेल से बाहर आया तो फिर से धंधा शुरू कर दिया। उसकी वजह से तमाम शराबी मोहल्ले में आकर उत्पात मचाते हैं, लोगों से विवाद करते हैं। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हैं। सात अप्रैल की रात को भी आरोपियों ने मारपीट की थी।

ये भी पढे़ं- Bareilly: राजेन्द्र नगर जैसे पॉश इलाके में इस बार कम हुआ मतदान, पिछले लोकसभा चुनाव में 40 तो इस बार 39 फीसदी वोटिंग

 

ताजा समाचार

आजादी के 75 साल बाद गांव के लोगों को नसीब नहीं नदी पर पुल, नाव में सवार होकर भरवलिया बूथ पर पहुंचे मतदाता
अमरोहा : गर्मी से बेहाल लोग, तेज धूप और लू के थपेड़ों से जनजीवन अस्त व्यस्त
कल्याणी नदी पर पुल निर्माण को लेकर मतदाताओं में आक्रोश, मतदान का किया बहिष्कार-मनाने में जुटे अफसर  
पीलीभीत: अयोध्यापुरम के लोगों को सता रही घर बचाने की चिंता, निजी खर्च पर शुरू कराए काम...नासूर बना नाला निर्माण 
आपके शरीर को गर्मी की मार से बचाने में काफी असरदार, पानी से भरपूर यह एक चीज़, कभी नहीं लगेगी लू
पीलीभीत: सप्त सरोवर में 167.90 लाख खर्च, फिर भी सुविधाएं देने में चूक गए जिम्मेदार...चूका में पर्यटकों का लोड कम करने में भी नाकाम