Bareilly: 121 महाविद्यालयों की प्रयोगात्मक परीक्षा नहीं कराएंगे शिक्षक, बरेली कॉलेज के शिक्षकों ने प्राचार्य के समक्ष जताया विरोध

Bareilly: 121 महाविद्यालयों की प्रयोगात्मक परीक्षा नहीं कराएंगे शिक्षक, बरेली कॉलेज के शिक्षकों ने प्राचार्य के समक्ष जताया विरोध

बरेली, अमृत विचार। बरेली कॉलेज के शिक्षकों ने रुहेलखंड विश्वविद्यालय के 121 महाविद्यालयों की प्रयोगात्मक और मौखिक परीक्षा कराने से इनकार कर दिया। सेमिनार हाल में बुधवार को शिक्षकों ने बैठक कर कॉलेज में केंद्र बनाने का विरोध किया। शिक्षकों ने प्राचार्य प्रो. ओपी राय से कहा कि इस संबंध में वह विश्वविद्यालय को अवगत करा दें।

कॉलेज के सभी विभाग प्रभारियों ने बैठक में सर्वसम्मति से यह तय किया कि वे किसी भी दूसरे महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं की प्रयोगात्मक एवं मौखिकी परीक्षा संपन्न नहीं कराएंगे। शिक्षकों ने कहा कि कॉलेज में पूरे साल महाविद्यालयों की परीक्षाएं चलती रहती हैं। इसकी वजह से पढ़ाई का समय नहीं मिलता है। 

कॉलेज में दूसरे महाविद्यालयों की परीक्षाएं होती रहती हैं लेकिन कॉलेज की परीक्षा दूसरे कॉलेज में न कराकर स्वकेंद्र बना दिया जाता है। प्राचार्य प्रो. ओपी राय ने बताया कि समस्या के समाधान के लिए कुलपति प्रो. केपी सिंह से बात की है। बैठक में शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो. गजेंद्र पाल, महासचिव प्रो. वीपी सिंह, चीफ प्रॉक्टर प्रो. आलोक खरे, प्रो. वंदना शर्मा, प्रो. स्वदेश सिंह आदि मौजूद रहे।

बाह्य परीक्षक न मिलने से परीक्षा की स्थगित
बरेली कॉलेज में बीएससी भौतिक विज्ञान के द्वितीय और षष्टम सेमेस्टर की परीक्षा बाह्य परीक्षक न मिल पाने की वजह से स्थगित कर दिया गया है। विभाग प्रभारी प्रो. वीपी सिंह ने बताया कि 10, 11, 13, 14 और 15 मई को होने वाली परीक्षा की तिथि अब बाद में निर्धारित की जाएगी।

ये भी पढे़ं- Bareilly News: शहर में दो दिन से नहीं उठा नौ सौ मीट्रिक टन कूड़ा, चुनाव ड्यूटी में लगे नगर निगम के कर्मचारी आज भी नहीं लौटे काम पर