वोट देने से पहले कर लें ये App डाउनलोड, लंबी-लंबी लाइनों में लगने से मिलेगा छुटकारा

वोट देने से पहले कर लें ये App डाउनलोड, लंबी-लंबी लाइनों में लगने से मिलेगा छुटकारा

बरेली, अमृत विचार। कल तीसरे चरण में लोकसभा की 93 सीटों पर वोटिंग होनी है। मतदाता सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोट डालेंगे। अगर आप वोटिंग के दौरान परेशान नहीं होना चाहते तो उसके लिए आप 'My booth Bareilly' App को डाउनलोड कर सकते हैं।

भीड़ से मिलेगी निजात
वोटिंग के दौरान मतदाता को भीड़ भी देखने को मिल सकती है। जहां एक तरफ आपको गर्मी सताएगी तो दूसरी ओर भीड़ से भी जूझना पड़ सकता है। इसके लिए आप My booth Bareilly App को आज ही अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लें। यह App आपको पहले ही बता देगा कि आपके बूथ पर कितने भीड़ है। इससे मतदाता अपनी सुविधानुसार वोटिंग करने बूथ पर जा सकते हैं।

ऐसे करें App डाउनलोड
App डाउनलोड करने के लिए आपको मोबाइल/टैबलेट में Google Play Store खोलना होगा। उसके बाद आपको My booth Bareilly सर्च करना होगा। आपको 4.4 रेंटिंग के साथ ये App दिखेगा, उसे आप डाउनलोड कर लें।
App को डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें-  MyboothBareilly

ऐसे करेगा काम
My booth Bareilly App को डाउनलोड करने के बाद मतदाता को अपना क्षेत्र और बूथ संख्या डालनी होगी, जिसके बाद App बता देगा कि उनके बूथ पर कितनी भीड़ है, जिसके बाद बूथ पर लंबी-लंबी लाइनों से भी बच सकते हैं। आपका समय भी कम लगेगा।

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव के बीच सपा ने उठाया बड़ा कदम, श्याम लाल पाल को बनाया यूपी का नया अध्यक्ष

ताजा समाचार