Kanpur: MP से आए जायरीनों को फर्जी पुलिस बनकर लूटे थे, असली पुलिस से हुई मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली, तीन अन्य गिरफ्तार

कानपुर में फर्जी पुलिसकर्मियों की असली पुलिस से मुठभेड़ हो गई

Kanpur: MP से आए जायरीनों को फर्जी पुलिस बनकर लूटे थे, असली पुलिस से हुई मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली, तीन अन्य गिरफ्तार

कानपुर, अमृत विचार। अरौल थानाक्षेत्र के मकनपुर में बदमाशों ने फर्जी पुलिस कर्मी बनकर तीन जायरीनों से ऑनलाइन दो लाख रुपये फोन पे के माध्यम से ट्रांसफर करा लिए थे। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस की कई टीमों ने तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस को सर्विलांस टीम की मदद से आरोपियों की लोकेशन अरौल विषधन रोड के पास मिली।

इस पर पुलिस ने चेकिंग शुरू की। पुलिस की चेकिंग देखकर कार सवार ने बैरियर को टक्कर मारकर भागने का प्रयास किया। पीछा करने पर बदमाश खुद को घिरता देख बाहर भागने लगा और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में एक आरोपी सूर्या उर्फ सूर्यकांत के पैर में गोली जा लगी। जबकि उसके साथी दिव्यांशु, ऋषु, अमन को पुलिस ने पकड़ लिया। बदमाशों के पास से तमंचा, कारतूस और लूट में प्रयुक्त कार बरामद हुई।

ये है पूरा मामला

अरौल थाना क्षेत्र के ऐतिहासिक मकनपुर कस्बे की जिदंशाह की  मजार पर मध्य प्रदेश से दर्शन को आए तीन जायरीनों को पुलिस की वर्दी में तीन लुटेरों ने लूट लिया। मध्य प्रदेश के दमोह जनपद निवासी वसीम खान पुत्र मोबीन खान अपने दो साथी सौरभ ताम्रकार व आसिफ खान के साथ मकनपुर दरगाह में माथा टेकने आए थे। अपनी कार से मकनपुर कस्बे के समीप ही बिल्हौर -रसूलाबाद -मकनपुर रोड पर देवकली गांव के सामने ही पुलिस की वर्दी में कार सवार आए चार युवकों ने तीनों युवकों को बंधक बना लिया और उनको डरा धमका कर अपने साथ कार मे पनकी लेकर चले गए।

पूरी रात उन्होंने तीनों युवकों को अपने साथ रखा और उनके पास सोने की चेन, ब्रेसलेट, स्मार्ट वॉच, मोबाइल फोन सहित सभी प्रकार की नकदी छिना ली। फिर परिजनों को फोन पर तीनों युवकों के एनकाउंटर करने की धमकी देते हुए उनसे दो लाख रूपये की मांग की। हालांकि पुलिस की ओर से इन पैसे की पुष्टि नहीं की गई लेकिन पीड़ित के भाई हसीन खान ने बताया कि उनकी ओर से एक लाख रूपये लुटेरों के फोन पे के माध्यम से डाल दिया गया है। 

ये भी पढ़ें- ICSE ISC Result 2024: कानपुर में 10वीं में ओजस्वित, अनुष्का व आयुषी ने हासिल किए 99.4 फीसदी अंक, 12वीं में प्रतिष्ठा सचान ने शहर में किया टॉप