Lok Sabha Elections 2024 : संभल पुलिस ने कर दी मुनादी, फर्जी मतदाता छोड़े दें इलाका

Lok Sabha Elections 2024 : संभल पुलिस ने कर दी मुनादी, फर्जी मतदाता छोड़े दें इलाका

संभल, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस अलर्ट मोड पर है। सोमवार को जिलेभर में पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर जाकर एनाउंसमेंट किया। लाउडस्पीकर पर बोलते हुए पुलिस कर्मियों ने कहा कि चुनाव में किसी तरह की गड़बड़ी करने का प्रयास किया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसलिए फर्जी मतदाता स्थान छोड़कर कहीं और चले जाएं।

संभल जिले में विभिन्न थाना पुलिस की ओर से सोमवार को अलग-अलग क्षेत्रों में एनांउसमेंट करके लोगों को आगाह किया गया। संभल कोतवाली क्षेत्र में चौधरी सराय पुलिस चोकी प्रभारी सुनील कुमार पुलिस बल के साथ चौधरी सराय की गलियों में एनाउंसमेंट किया।

पुलिस ने कहा कि चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराया जाएगा। अगर किसी ने फर्जी मतदान करने का प्रयास किया तो कड़ी कार्रवाई होगी। इसलिए ऐसे फर्जी मतदाता अभी ही स्थान छोड़कर चले जाएं। जिले की अन्य थाना पुलिस ने भी  एनाउंस करके निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान संपन्न कराने की बात कहते हुए फर्जी मतदाताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी।

ये भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024 : संभल में वोटिंग कल, कोई मतदान से रोके तो मिलाएं फोन...तुरंत पहुंचेगी पुलिस