Hamirpur: थाने में तैनात दीवान की हार्टअटैक से मौत; पुलिस प्रशासन में शोक की लहर, परिजनों में कोहराम

Hamirpur: थाने में तैनात दीवान की हार्टअटैक से मौत; पुलिस प्रशासन में शोक की लहर, परिजनों में कोहराम

हमीरपुर (राठ), अमृत विचार। मुस्करा थाने के दीवान कंप्यूटर आपरेटर आलोक पांडेय का अचानक सुबह हार्ट अटैक से निधन हो गया। उनके निधन से पुलिस प्रशासन में शोक की लहर दौड़ गई। झांसी में शव का पोस्टमार्टम कराया गया। 
 
इटावा निवासी आलोक पांडेय (35) कंप्यूटर पद पर पिछले पांच साल पहले राठ कोतवाली में तैनात रहे। इसके बाद उनका स्थानांतरण हमीरपुर हो गया। करीब डेढ़ साल से वह मुस्करा थाने में तैनात थे। उनका परिवार राठ कोतवाली के सरकारी आवास में रहता था। शनिवार की सुबह अचानक आलोक की तबियत बिगड़ गई। 

मौके पर मौजूद स्टाफ के पुलिस कर्मी और कोतवाल उमेश कुमार सीएचसी ले गए। जहां से उन्हें मेडिकल कालेज झांसी रेफर कर दिया। जहां उनका निधन हो गया। कोतवाल उमेश कुमार सिंह ने बताया कि पूरे सम्मान के साथ उनके गांव में अंतिम संस्कार किया जाएगा। मृतक अपने पीछे एक पुत्र छोड़ गया है। दीवान की मौत पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ था।

यह भी पढ़ें- Farrukhabad: पत्नी से विवाद के चलते ई-रिक्शा चालक ने लगाई फांसी; पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा